scriptएसपी का बड़ा एक्शन, एक साथ 22 पुलिसकर्मी लाइन अटैच | Big action by SP Sampat Upadhyay 22 policemen line attached at once | Patrika News
जबलपुर

एसपी का बड़ा एक्शन, एक साथ 22 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Big action: एसपी की कार्रवाई से मचा हड़कंप, क्राइम ब्रांच के 22 पुलिसकर्मियों को एक साथ किया लाइन अटैच…।

जबलपुरDec 10, 2024 / 10:25 pm

Shailendra Sharma

JABALPUR
Big action: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एसपी ने एक साथ 22 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। जिन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। एसपी की कार्रवाई को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस विभाग इस प्रक्रिया को सामान्य प्रशासनिक कार्रवाई बता रहा है।
जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने क्राइम ब्रांच विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 22 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया है। सूत्रों की मानें तो लाइन अटैच किए गए कई पुलिसकर्मी पुलिस की कार्रवाई की मुखबिरी करते थे। वो आरोपी व बदमाशों पर होने वाली पुलिस की कार्रवाई की सूचना पहले ही उन तक पहुंचा देते थे जिससे या तो आरोपी भाग जाते थे या फिर सतर्क हो जाते थे। इसके कारण पुलिस के कई बड़े ऑपरेशन फ्लॉप हो चुके थे।

यह भी पढ़ें

एमपी में कलेक्टर के निर्देश के बाद ‘खजाना’ ढूंढने निकली पुलिस



एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन यहां ये भी बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब जबलपुर क्राइम ब्रांच में इतनी बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं। इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों को एक साथ क्राइम ब्रांच से हटाया जा चुका है। पुलिस विभाग इस प्रक्रिया को सामान्य प्रशासनिक कार्रवाई बता रहा है।

Hindi News / Jabalpur / एसपी का बड़ा एक्शन, एक साथ 22 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

ट्रेंडिंग वीडियो