bell-icon-header
जबलपुर

ASTROTIPS : एक माह बाद उदय हुए गुरु, मांगलिक कार्यों से हटा ब्रेक- देखें मुहूर्त सूची

#ASTROTIPS

जबलपुरJun 04, 2024 / 12:35 pm

Lalit kostha

जबलपुर. हिन्दू परम्परा के अनुसार गुरु ग्रह के अस्त होने पर जनेऊ संस्कार, गृह प्रवेश, मुंडन आदि मांगलिक कार्य नहीं होते। इस साल गुरु 3 मई को अस्त हुए थे। इसके चलते एक माह से मांगलिक कार्य नही हो रहे थे। गुरु ग्रह 2 जून को उदय हो गए हैं। इसलिए इस माह बड़ी संख्या में मांगलिक कार्यक्रम होंगे। सामुदायिक और सामाजिक भवनों में ऐसे आयोजनों की संख्या बढग़ई है। वर्षाकाल को देखते हुए एक ही शेष मुहूर्त पर इस माह बड़ी संख्या में गृह प्रवेश के आयोजन होंगे।
सामुदायिक, सामाजिक भवनों में बड़ी संख्या में हो रहे शुभ संस्कार

नर्मदा तटों पर भी आयोजन
मांगलिक कार्यों के लिए नर्मदा के सभी प्रमुख घाटों पर भीड़ उमड़ रही है। गौरीघाट निवासी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि 2 जून से जनेऊ, मुंडन कराने वाले नर्मदा तटों पर पहुंच रहे हैँ। शुभ मुहूर्त में घाटों पर रोजाना मुंडन और जनेऊ संस्कार सहित विभिन्न कार्य होंगे। अधिक आयोजनों की वजह से इन भवनों की बुकिंग नहीं मिल पा रही है। गोरखपुर स्थित सामुदायिक भवन के कर्मचारी ने बताया कि दिन में दो-तीन आयोजन हो रहे हैं।
#ASTROTIPS
ASTROTIPS
इस माह शुभ कार्यों के मुहूर्त

गृहप्रवेश : ज्योतिषाचार्यों के अनुसार गृह प्रवेश क लिए जून माह में देवशयनी एकादशी तक एकमात्र मुहूर्त 6 जून को है। सुबह 10:34 बजे से अगले दिन सुबह 05:23 मिनट तक का समय शुभ रहेगा।
वाहनों की खरीदी : 6, 7, 9, 10, 16, 17, 19, 24, 26 और 27 जून।

सम्पत्ति क्रय : 6, 7, 11, 12, 21, 22, 27 जून।

नामकरण : 6, 7, 10, 14, 16, 17, 19, 23, 24, 26, 27, 28, 30 जून
अन्नप्राशन : 10, 19, 20, 24, 26 व 28 जून

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / ASTROTIPS : एक माह बाद उदय हुए गुरु, मांगलिक कार्यों से हटा ब्रेक- देखें मुहूर्त सूची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.