bell-icon-header
इटारसी

विद्यार्थी परिषद ने दिया अवैध रेत माफियाओं के विरोध में ज्ञापन, चक्काजाम की दी चेतावनी

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से महाविद्यालय की 3 एनसीसी छात्राएं हुई घायल
 

इटारसीDec 24, 2023 / 08:47 pm

Manoj Kundoo

Student Council gave memorandum against illegal sand mafia, warned of traffic jam

इटारसी.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इटारसी ने रविवार को पुलिस थाने इटारसी में एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान को अवैध रूप से रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। एक दिन पनहले इटारसी एमजीएम महाविद्यालय की एनसीसी की 3 छात्राओं को रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर मारने की घटना सामने आई। जिसमें तीनों छात्राओं को चोटें आई है। जिसके विरोध में इटारसी थाने में ज्ञापन सौंपा गया।परिषद के नगर मंत्री कुणाल सराठे ने बताया कि घटना शहर के मुख्य मार्ग पर हुई है, जहां पर 2 महाविद्यालय एवं 4 विद्यालय हैं। मार्ग पर विद्यार्थियों का लगातार आना-जाना लगा रहता है, परंतु रोड पर कोई भी स्पीड ब्रेकर या विद्यालय सूचना बोर्ड आदि की व्यवस्था नहीं है। भारी वाहनों के प्रवेश का भी समय निश्चित होना चाहिए। जिससे भविष्य में कोई इस प्रकार की दुर्घटना ना हो। यदि इन बिंदुओं पर संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन एवं चक्काजाम करेगा। इस मौके पर सह मंत्री काजल बस्तावर, निशांत मेहरा, सविता केवट, आयुष मालवीय, देवांश भगोरिया, भूपेंद्र तिलोतिया, नेहा अहिरवार, साक्षी कोरी ,ऋ षिका चौधरी, पीयूष शुक्ला, मयंक, ज़ुबैर, कृति, अर्पिता, आदर्श आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Itarsi / विद्यार्थी परिषद ने दिया अवैध रेत माफियाओं के विरोध में ज्ञापन, चक्काजाम की दी चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.