भोपाल की तर्ज पर इटारसी में भी देश के रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू होने जा रहा है। यह रेस्टोरेंट इटारसी के रेस्ट हाउस के पास नेहरू गंज मार्ग पर शुरू किया जाएगा। इसे पुरानी बोगी को नए रूप में बनाया गया है।
रेलवे ने पिछले दिनों यहां रेल की पटरी भी बिछा दी थी। इसके लिए कोच मालगोदाम के पास पहुंच गया है। बुधवार रात तक इसे ट्रॉले की मदद से निर्माण स्थल आरएमएस तिराहे पर पहुंचा दिया जाएगा। इसे लेकर रेलवे स्टेशन प्रबंधक डीएस चौहान और डीसीआइ विकास कुमार ने साइडिंग से लेकर निर्धारित स्थान तक रास्ते का जायजा लिया है। चौहान ने बताया कि 52 टन और 23 मीटर लंबे कोच को 2 क्रेन की मदद से ट्रॉले पर रखकर जीआरपी की तरफ से सिद्धेश्वर मंदिर होकर रात्रि 11 से 12 बजे तक उक्त स्थल पर लाया गया।
रेस्त्रां प्रबंधक चांद खान ने बताया कि यहां चौबीस घंटे शाकाहारी भोजन एवं व्यंजनों की सुविधा रहेगी। इससे पहले जबलपुर और भोपाल में यह सुविधा चालू कर दी है। रेलवे 5 सालों के लिए लीज पर यह रेस्त्रां सुविधा मुंबई की पीयूष ट्रेडर्स कंपनी को दी है।
यह भी है खास
-रेल कोच रेस्टोरेंट में कई राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे।
-इस रेस्टोरेंट को रेल कोच के आकार में बनाया गया है। इसमें बैठकर आपको ऐसा लगेगा कि आप ट्रेन के अंदर बैठकर खाना खा रहे हैं।
-आप यहां अपनी पूरे परिवार के साथ भी बैठकर स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं।