bell-icon-header
इटारसी

सबको मिलेगा कंफर्म टिकट, दशहरे- दुर्गा पूजा और दिवाली में चलेंगी 40 स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway: दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है…..

इटारसीSep 24, 2024 / 12:25 pm

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway: रेल प्रशासन ने आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

चलेंगी ये ट्रेनें

पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति और जबलपर-दानापुर-जबलपुर के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेनों की 40 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया गया है।

इनमें 02189-02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, जबलपुर-दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।
01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूब 2024 से 12 नबंवर 2024 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 14.25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर 2024 से 13 नबंपर 2024 तक रविवार एवं बुधवार को सुबहर 11.45 बजे दानापुर से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 07.40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 हजार तक बढ़ेंगे किस्त के रुपए


चल रही हैं पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जी जाने वाले रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 01667 रानी कमलापति-गया के मध्य चार ट्रिप तथा 01668 गया-रानी कमलापति के मध्य स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही है।
01667 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर और 01 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से 13.20 बजे प्रस्थान कर, 14.15 बजे विदिशा, 14.40 बजे गंजबासौदा स्टेशन, 15.50 बजे बीना स्टेशन और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.20 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
01668 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर को गया स्टेशन से 15.10 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.30 बजे बीना, 09.18 बजे गंजबासौदा, 09.58 बजे विदिशा और 11.20 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Hindi News / Itarsi / सबको मिलेगा कंफर्म टिकट, दशहरे- दुर्गा पूजा और दिवाली में चलेंगी 40 स्पेशल ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.