bell-icon-header
इटारसी

11 वाहन चालकों के काटे चालान, 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला

11 वाहन चालकों के काटे चालान, 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला

इटारसीApr 07, 2024 / 12:21 am

Manoj Kundoo

Challans issued to 11 drivers, fine of Rs 5,000 collected

11 वाहन चालकों के काटे चालान, 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला
इटारसी. यातायात पुलिस ने बाजार में अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना सीट बेल्ट लगे वाहन चालकों पर यह कार्रवाई की है। यातायात प्रभारी सुनील घावरी ने बताया कि इटारसी के जयस्तंभ चौक, चिकमंगलूर चौराहा, रेलवे स्टेशन तिराहे सहित इटारसी शहर में यह कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि चालानी कार्यवाही में 1 सीट बेल्ट चालान, बिना हेलमेट 5 चालान, लाइसेंस नहीं और विधिवत नंबर प्लेट 1 चालान, फोर व्हीलर पर काली फिल्म 1 चालान, विधिवत नंबर प्लेट 1 चालान, वाहन को बेतरतीब ढंग से रोड पर खड़े करने वालों 2 चालान काटे गए। यातायात पुलिस ने 11 चालान काटकर 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। साथ ही वाहन चालकों को हिदायत दी। बाजार क्षेत्र में यहां वहां अपना वाहन खड़ा ना करें। साथ ही वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज रखने की हिदायत दी।
11 वाहन चालकों के काटे चालान, 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला
इटारसी. यातायात पुलिस ने बाजार में अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना सीट बेल्ट लगे वाहन चालकों पर यह कार्रवाई की है। यातायात प्रभारी सुनील घावरी ने बताया कि इटारसी के जयस्तंभ चौक, चिकमंगलूर चौराहा, रेलवे स्टेशन तिराहे सहित इटारसी शहर में यह कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि चालानी कार्यवाही में 1 सीट बेल्ट चालान, बिना हेलमेट 5 चालान, लाइसेंस नहीं और विधिवत नंबर प्लेट 1 चालान, फोर व्हीलर पर काली फिल्म 1 चालान, विधिवत नंबर प्लेट 1 चालान, वाहन को बेतरतीब ढंग से रोड पर खड़े करने वालों 2 चालान काटे गए। यातायात पुलिस ने 11 चालान काटकर 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। साथ ही वाहन चालकों को हिदायत दी। बाजार क्षेत्र में यहां वहां अपना वाहन खड़ा ना करें। साथ ही वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज रखने की हिदायत दी।————

Hindi News / Itarsi / 11 वाहन चालकों के काटे चालान, 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.