2.29 करोड़ रुपए से बनाया नया सब स्टेशन, 21 गांवों की बिजली समस्या का हुआ समाधान
इटारसी•Aug 28, 2024 / 08:42 pm•
Manoj Kundoo
2.29 करोड़ रुपए से बनाया नया सब स्टेशन, 21 गांवों की बिजली समस्या का हुआ समाधान
बिजली कंपनी के डीजीएम अंकुर मिश्रा ने बताया कि नवनिर्मित 5 एमवीए 33/11 केवी उपकेंद्र सनखेड़ा (चांदौन) गांव में स्थापित किया गया है। आरडीएसएस योजना से बनाए गए उपकेंद्र के निर्माण में 229.70 लाख रुपए खर्च हुए हैं। उपकेंद्र के लिए 1.2 किमी 33 केवी लाइन बिछाई गई है। इससे 818 कृषि उपभोक्ता और 3486 गैर कृषि उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इन सभी उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिल सके, इसलिए 153 किमी बिजली लाइन बिछाई गई है। बिजली उपकेंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक विजयपाल सिंह, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, माया नारोलिया, बिजली कंपनी के महाप्रबंधक बीबीएस परिहार, बिजली कंपनी इटारसी के डीजीएम अंकुर मिश्रा, भाजपा नेता गोलू मालवीय, गंगाराम कलमे, ज्योत्सना छुट्टा पटेल, बहादुर चौधरी, आशुतोष तिवारी, उमेश पटेल, दीपक महाला, विनय यादव, अर्चना मेहतो, आशा उइके, ओपी यादव, भगवती चौरे, शम्भू पटेल, विकास पटेल, दिलीप पटेल, रामफल पटेल, अरुण मलैया व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।वोल्टेज समस्या से मिली राहत-
Hindi News / Itarsi / 2.29 करोड़ रुपए से बनाया नया सब स्टेशन, 21 गांवों की बिजली समस्या का हुआ समाधान