उद्योग जगत

अमेजन पर लांच होने वाले OnePlus Nord में क्या हैं खासियत, कितनी है फोन की कीमत

मंगलवार को अमेजन पर लांच हुआ था OnePlus Nord स्मार्टफोन, दो वैरिएंट आए सामने
स्मार्टफोन के दोनों वैरिएंट की कीमत में है सिर्फ दो हजार रुपए का फर्क, रैम का है अंतर

Sep 09, 2020 / 12:33 pm

Saurabh Sharma

What in One Plus Nord launched on Amazon, how much price of the phone

नई दिल्ली। अमेजन प्राइम पर मंगलवार दोपहर को OnePlus Nord सेल के लिए अवेलेबल हो चुका है। जिसके तहत दो वैरिएंट लांच किए गए हैं। लोगों को दोनों ही वैरिएंट काफी पसंद भी आ रहे हैं। एक फोन 8 जीबी रैम के साथ आ रहा है तो दूसरा 12 जीबी रैम के साथ। इसलिए दोनों फोन की कीमत में सिर्फ 2000 रुपए का अंतर भी है। शानदार फीचर्स और लुक्स के साथ लांच हुए इन फोन के बारे में आइए आपको भी बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः- Poco M2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच, कीमत से लेकर खासियत तक जाने सबकुछ

क्या है फोन की कीमत और ऑफर्स
वनप्लस नॉर्ड दो वेरियंट में मौजूद हैं। पहला वैरिएंट 8जीबी+128जीबी है। जिसकी कीमत 27,999 रुपए है। वहीं दूसरा वैरिएंट 12जीबी+256जीबी के साथ है। जिसकी कीमत 29,999 रुपए रखी गई है। फोन को खरीदने पर यूजर्स को रेड केबल क्लब बेनिफिट दिया जा रहा है। इसके तहत कंपनी 6 महीने की एक्सटेंडेड वॉरंटी के साथ 50जीबी क्लाउड स्टोरेज ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- 28 करोड़ कस्टमर के साथ Vodafone Idea Brand बन गया V!

फोन के स्पेसिफिकेशंस
– फोन में 2400&1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले है।
– 12जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 765 5जी प्रोसेसर दिया गया है।
– फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड OxygenOS 10.5 पर काम कर रहा है।
– फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
– सोनी IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस लगा है।
– साथ ही एक 8 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है।
– सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है।
– फोन में 4,115 एमएएच की बैटरी लगी है जो वॉर्प चार्ज 30टी फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ है।

Hindi News / Business / Industry / अमेजन पर लांच होने वाले OnePlus Nord में क्या हैं खासियत, कितनी है फोन की कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.