एक लाख करोड़ रुपए का निर्यात लक्ष्य…कैम्पेन चलाएगा आरईपीसी
लागत में कमी से घट सकते है दाम
सीमेंट कारोबारियों के अनुसार, प्रतिस्पर्धा बढ़ने और लागत में कमी आने के कारण कंपनियां अब दाम घटाने के बारे में विचार कर रही है। खुदरा कीमतों में 1 से 3 फीसदी की गिरावट का आना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा ऊर्जा लागत में धीरे-धीरे नरमी के कारण 2023 की शुरुआत से ही कीमतों में कमी आई है। अंतराष्ट्रीय पेट-कोक की कीमतों और कच्चे तेल की कीमतों में साल-दर-साल 13 से 17 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसका असर घरेलू पेट-कोक की कीमतों पर भी हुआ है।
कर्जदारों के साथ समझौता…पैसा वसूली का रास्ता खोलना है
पेट-कोक, सीमेंट उत्पादन में महत्वपूर्ण
पेट-कोक एक क्रूड डेरिवेटिव और सीमेंट उत्पादन में एक प्रमुख इनपुट है, जिसकी कीमतों में गिरवाट आने की उम्मीद है, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतें अप्रेल और मई के बीच साल-दर-साल 27 फीसदी गिर गई थी और आपूर्ति की स्थिति में सुधार के कारण और गिरावट आने की उम्मीद है।