जिओ ( reliance Jio ) से हो रहा है कंपनी को फायदा –रिलायंस इंडस्ट्रीज की बात करें तो 2009 से 2016 के बीच कंपनी के शेयर में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है 2009 में रिलायंस की हिस्सेदारी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की मार्केट कैपिटल में सिर्फ तीन फीसदी थी लेकिन जिओ की हिस्सेदारी बेचकर जुटाए गए फंड की वजह से इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी आई हुई है और अब कंपनी की हिस्सेदारी 3 गुना बढ़ कर के 9 फ़ीसदी हो चुकी है इसी तरह 2009 में कंपनी का वेटेज जो कि 5.2 फ़ीसदी था आज की तारीख में 14 फ़ीसदी हो चुका है
मार्केट विश्लेषकों का मानना है कि अगले 3 से 5 सालों में कंपनी की सीएजीआर ग्रोथ रेट डिजिटल ऑल डिटेल से ज्यादा होगा ऐसे में शेयर की कीमत ( Reliance Share Price ) ₹2500 तक जा सकती है । अगर मार्केट विश्लेषकों की बात सही होती है और शेयर की कीमत ₹2300 से ऊपर जाती है तो उस हालात में कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 220 अरब डालर के आंकड़े को छू सकता है ।