53,125 करोड़ रुपए के Rights Issue करेगी Reliance, 20 मई को शुरू होगा Subscription
चौथा बड़ा निवेश-
ध्यान देने वाली बात ये भी है कि जियो को पिछले एक महीने ये ये चौथा बड़ा इंवेस्टमेंट मिला है । इससे पहले Facebook, Silver Lake Partners, Vista Equity Partners और General Atlantic जैसी दिग्गज कंपनियों से 67,194.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
रिलायंस इंडस्ट्री ( RELIANCE INDUSTRIES LIMITED ) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ( MUKESH AMBANI ) ने कहा, “बड़ी ग्लोबल इनवेस्टर जनरल अटलांटिक का वैल्यूड पार्टनर के तौर पर स्वागत करते हुए मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं जनरल अटलांटिक को पिछले कई सालों से जानता हूं। भारत के ग्रोथ की संभावनाओं में इसे काफी भरोसा है। जनरल अटलांटिक भारत में हमारे डिजिटल सोसायटी के विजन से सहमत हैं और 1.3 अरब भारतीयों में डिजिटाइजेशन की ताकत ट्रांसफॉर्म करना चाहता है।”
इसके पहले 22 अप्रैल को JIO FACEBOOK की डील ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं । फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स ( JIO PLATFORMS ) में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी ली थी। फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी ली थी। जनरल अटलांटिक ( GENRAL ATLANTIC ) के साथ डील के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स ( JIO ) की टोटल एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए हो गई है।