शक्तिकांत दास ने यह बात सीआईआई काउंसिल ( CII Council ) में बोलते हुए कही आरबीआई गवर्नर ( RBI Governor ) के मुताबिक कोरोनावायरस इंडस्ट्री दबाव में है सत्य के लिए फंड सेट अप करने का सुझाव रखा गया है और सरकार मदद के लिए चर्चा कर रही है
इसके साथ ही गवर्नर ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस की अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है और कोरोना के खिलाफ सभी को मजबूती से लड़ने की जरूरत है ।इकोनामी पर बात करते हैं उन्होंने कहा कि बैंक और एनबीएफसी को कोविड-19 टेस्ट का सुझाव दिया गया है मौजूदा हालत में बैंक एनबीएफसी को क्रेडिट बढ़ाने को कहा गया है ।इसके साथ ही सरकार ने उन्हें हालात बिगड़ने से पहले कदम उठाने की बात भी कही है
अगर टूरिज्म इंडस्ट्री की बात करें तो फेस ने महामारी के कारण टूरिज्म सेक्टर में 500000 करोड रुपए का नुकसान होने का अनुमान मार्च 2020 में लगाया था । परिस्थितियां खराब होने के साथ ही संस्था में पिछली तिमाही में यह अनुमान बढ़ाकर 10 लाख करोड़ कर दिया था ।अब एक बार फिर से इसमें संशोधन कर आर्थिक नुकसान को 15 लाख करोड़ कर दिया गया है
हालांकि टूरिज्म सेक्टर ( Tourism Sector ) के बारे में बात करते हुए आरबीआई गवर्नर ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि सेक्टर को कितनी राहत दी जाएगी लेकिन यह तय है कि सरकार इस दिशा में कदम उठाने पर विचार कर रही है