यह भी पढ़ेंः- आरबीआई ने बढ़ाई पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं की निकासी सीमा
पूर्वी एशिया और यूरोपीय बाजारों में प्रीमियम दुपहिया वाहनों की भारी मांग है। भारत की भौगोलिक स्थिति और कुशल श्रम बल को देखते हुए देश में उत्पादन संयंत्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत में भी प्रीमियम बाइक, मोटरसाइकिल और स्कूटरों की मांग बढ़ रही है। इन संयंत्रों से भारतीय उपभोक्ता तथा विदेशी बाजारों की मांग को पूरा किया जाएगा। गुलेरिया ने बताया कि अगले वित्त वर्ष के अंत तक भारत में बिक्री डीलरों की संख्या 23 से बढ़ाकर 80 तक कर दी जाएगी। इन बिक्री केंद्रों पर होंडा के सभी दुपहिया उत्पाद बेचे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन सयंत्रों में बनने वाले सभी वाहन ‘बीएस 6Ó मानक के अनुरूप होंगे। इसलिए ये वाहन न केवल भारतीय बाजारों की मांग को पूरा करेंगे बल्कि विदेशों में भी बेचे जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः- 2020 में भारतीय कामगारों के वेतन में 10 फीसदी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद
गुलेरिया ने बताया कि भारतीय बाजार में अगले वित्त वर्ष के अंत तक कुल 13 मॉडल उतार दिए जाएंगे। इनमें सभी श्रेणियों के दुपहिया वाहन शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही भारतीय बाजार में कंपनी के दुपहिया वाहनों के सभी मॉडल उपलब्ध हो जाएंगे। इससे पूर्व कंपनी के ब्रांड ऑपरेङ्क्षटग प्रमुख और उपाध्यक्ष प्रभु नागराज ने बताया कि भारतीय बाजार में प्रीमियम श्रेणी के दुपहिया वाहनों की माँग में भारी इजाफा हो रहा है। देश में युवाओं में प्रीमियम श्रेणी के वाहनों में रुचि बढ़ रही है। परंपरागत तौर पर भारतीय बाजार यात्री वाहनों के लिए जाना चाहता है, लेकिन अर्थव्यवस्था का स्वरूप बदलने और व्यक्तिगत आय बढऩे के कारण प्रीमियम श्रेणी के वाहनों की बिक्री में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि होंडा भारतीय बाजार में उन दुपहिया वाहनों को भी भारतीय युवाओं के लिए पेश करने की तैयारी कर रहा है जो अभी तक यूरोपीय बाजार में ही देखे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी यूरोप के पर्यावरण मानकों को पूरा कर रही है और इन वाहनों को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- वैश्विक नरमी की वजह से सोने के दाम में गिरावट, चांदी भी लुढ़की
इससे पहले कंपनी के यूरोपीय क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टॉम गार्डनर ने मोटरसाइकिल ‘सीबीआर 1000 आर’ के नए संस्करण को वैश्विक स्तर पर जारी किया। उन्होंने बताया कि इसमें नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण यह पर्यावरण के आधुनिक मानकों के अनुरूप है और इसकी क्षमता में भी वृद्धि की गई है। इसके साथ ही ‘एसएच 125 आई’, ‘सीएमएस 500 रिबेल’ और ‘अफ्रीका ट्विन’ के नए संस्करण भी वैश्विक बाजार में उतारे गए। ‘सीबी 1000 आर’ मोटरसाइकिल का नया संस्करण जारी किया गया। सभी वाहन वर्ष 2020 की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- हफ्तेभर के बाद शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद
नागराज ने बताया की आज जारी किये गये सभी दुपहिया वाहन भारतीय ग्रामीण परिस्थितियों और आवश्यकता के अनुरूप हैं। इन सभी वाहनों को अगले वर्ष के अंत तक भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नये वाहन निश्चित रूप से भारतीय युवाओं और उपभोक्ताओं को पसंद आएंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में अपना डीलर नेटवर्क बढ़ाने की योजना भी बना रही है। इस योजना को प्रयोग के तौर पर गुडग़ांव में लागू किया जा चुका है और यह सफल रही है।
यह भी पढ़ेंः- भारत के पेट्रोल और डीजल को गर्म ना कर दे अमरीकी-चीन ट्रेड वॉर की नरमी
उन्होंने बताया कि दिवाली के अवसर पर कंपनी के दुपहिया वाहनों की बिक्री से यह साफ हो गया है कि भारतीय बाजार में होंडा के वाहनों के प्रति भरोसा है। कंपनी इसका पूरा लाभ उठाएगी। श्री नागराज ने कहा कि देश में स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाले वाहनों के लिए होंडा अगले साल अनुकूलता रिपोर्ट तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि भारत में अभी बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने की जरूरत है। मोटरसाइकिल और स्कूटर जैसे दुपहिया वाहनों की ग्रामीण क्षेत्रों में भारी माँग है। ज्यादातर लोग दुपहिया वाहनों का इस्तेमाल रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं। ऐसे में इनके लिए बुनियादी ढांचा विकसित करना जरूरी है।