कन्फडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के एक पदाधिकारी ने दावा किया है ई लाला पोर्टल जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। कंफेडरेशन के मुताबिक इस ई पोर्टल के लॉन्च होने से कस्टमर्स तक उनकी नजदीकी दुकान से सामान पहुंचाया जा सकेगा। CAIT के साथ करीब 7 करोड़ दुकानदार और 40,000 ट्रेड एसोसिएशन जुड़े हैं।
कस्टमर्स को देना होगा सर्विस चार्ज- यह पोर्टल व्यापारियों के लिए मुफ्त होगी लेकिन कस्टूमर्स को इस सर्विस के लिए डिलीवरी चार्ज देना होगा। टेक्नोलॉजी पार्टनर ग्लोबल लिंकर्स की मदद से बनाए गए इस पोर्टल को बनाने के लिए आल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन और कई वितरण संघों की मदद ली गई है।
ऑनलाइन दिग्गजों को मिलेगी टक्कर- इस पोर्टल के लॉन्च हो जाने के बाद amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।