इंदौर

Silent Attack : बाइक चला रहा था युवक, तभी अचानक आया साइलेंट अटैक, फिर 10 मिनट में हो गई मौत

Silent Attack : एमपी के इंदौर में 35 साल के युवक को साइलेंट अटैक आने से युवक की मौत हो गई। युवक बाइक लेकर घर से कही जाने के लिए निकला था।

इंदौरMay 07, 2024 / 03:50 pm

Himanshu Singh

मध्यप्रदेश के इंदौर में साइलेंट अटैक आने से 35 साल के युवक की मौत हो गई है। युवक बाइक से कहीं जा रहा था। तभी अचानक साइलेंट अटैक आ गया। जिसके बाद 10 मिनट बाद ही युवक की मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है।
यह मामला शहर के बाणगंगा इलाके का बताया जा रहा है। सोमवार की देर शाम तीरथराम सोनवने घर से बाइक लेकर निकले थे। घर से कुछ जाते ही तीरथराम चलती बाइक से ही गिर गया। वहां आसपास मौजूद लोगों ने उसे उठाया। इसके बाद उसके भतीजे को घटना की जानकारी दी। इलाज के लिए युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि युवक की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। तीरथराम ठेकेदारी करता है। इसके दो बच्चे हैं। पत्नी से करीब तीन साल पहले तीरथराम का तलाक हो चुका है। अब दोनों बच्चे बगैर पिता के हो गए हैं।

क्या होता है साइलेंट अटैक


साइलेंट अटैक एक ऐसा हार्ट अटैक होता है। जिसमें बिना किसी लक्षण के हार्ट अटैक आता है। साइलेंट अटैक से सीने में दर्द या सांस की समस्या जैसे लक्षण नहीं दिखाई देते। जिन लोगों को डायबिटीज, ज्यादा वजन, कोलेस्ट्रॉल, तंबाकू और सिगरेट का सेवन करते हैं। उन्हें साइलेंट अटैक आने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

Hindi News / Indore / Silent Attack : बाइक चला रहा था युवक, तभी अचानक आया साइलेंट अटैक, फिर 10 मिनट में हो गई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.