bell-icon-header
इंदौर

Inspirational messages for teachers day 2017- टीचर्स डे पर प्रेरणादायी मैसेज

टीचर्स डे के लिए प्रेरणा देने वाले शिक्षकों के लिए प्रेरणा से भरे मैसेज

इंदौरSep 02, 2017 / 04:17 pm

अर्जुन रिछारिया

inspirational message for teacher day

इंदौर. गुरुब्र्रह्मा ग्रुरुर्विष्णु: गुरुर्देवो महेश्वर:। गुरु: साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नम:॥ यह मंत्र सभी ने कई बार पढ़ा होगा कई बार सुना होगा, हो सकता है कई बार लिया भी हो। क्या है इस मंत्र का अर्थ शायद सभी जानते भी हों। एक शिक्षक महत्व जिंदगी में बहुत होता है। वही किसी की जिंदगी बना भी सकता है वही किसी की बिगाड़ सकता है। इसी बात से समझ आता है कि शिक्षक का जीवन में कितना योगदान है। आज के समय में जरूर टीचर किताबी ज्ञान को पढ़ाते हैं परंतु उस ज्ञान में भी कहीं न कहीं जिंदगी को आगे बढ़ाने के पाठ छिपे होते हैं। कहने को तो जीवन की बुनियाद में ही टीचर्स ज्ञान देते हैं पर उसी बुनियाद के बाद व्यक्ति अपना जीवन निखरता है। गुरुओं के लिए खास ऐसे प्रेरणादायी मैसेजस..
1) शिक्षक दिवस साल में आता,
शिक्षक का सम्मान दिखाता,
पांच सिंतबर सबको भाता,
जीवन को नव दिशा दिखाता।

2) आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु माना,
सीखा है सब कुछ आपसे ही हमने,
कलम का मतलब आपसे ही जाना।
3) दिया ज्ञान का भंडार मुझे,
किया भविष्य के लिए तैय्यार मुझे,
जो किया आपने उस उपकार के लिए,
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए,
सभी गुरु जनों को शत-शत नमन।

4) गुरु तेरी महीमा का,
वर्णन करूं में कैसे?
वर्णन तेरा लिखूं तो,
कागज छोटा पड़ जाए।
5) जो बनाएं हमें इंसान,
और दी सही गलत की पहचान,
देश के निर्माताओं को,
हम करें शत-शत प्रणाम

6) अक्षर-अक्षर हमें सिखातें हैं,
जीवन क्या है, समझाते हैं
वही तो हमारे सच्चे गुरु कहलाते हैं,
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरु को कोटी कोटी अभिनंदन
7) जीवन में कभी हार न मानना,
संघर्षों से कभी न डरना,
मुसिबतों के करना डट कर सामना,
और सदा न्याय पथ पर है चलना,
ये आप ही तो हमें सिखाते हो,
इसलिए शिक्षक कहलाते हो।

Hindi News / Indore / Inspirational messages for teachers day 2017- टीचर्स डे पर प्रेरणादायी मैसेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.