इंदौर

तीन नई रेलगाडिय़ा और 13 गाडिय़ों में जुड़ेंगे स्थाई कोच

रतलाम मंडल में चलने वाली 13 अन्य गाडिय़ों में भी स्थायी कोच जोड़े गए हैं। रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने इसकी पुष्टि की।

इंदौरAug 11, 2015 / 03:46 pm

पवन राणा

river water level above

इंदौर। इंदौर से दक्षिण भारत जाने के लिए लंबे समय से ट्रेन शुरू करने की मांग कर रहे शहवासियों के लिए खुश खबर है। इंदौर से कोचीवेली के बीच साप्ताहिक ट्रेन, इंदौर-पुणे के बीच नई द्विसाप्ताहिक ट्रेन व इंदौर-पटना ट्रेन का फेरा बढ़ाने को रेलवे ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। रेलवे बोर्ड से अंतिम सहमति मिलने के बाद जल्द ही इंदौर से तीन नई गाडिय़ां शुरू हो जाएंगी। गत दिनों लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इस संबंध में रेल मंत्री से चर्चा की थी।

मालवा में बढ़े स्लीपर और थर्ड एसी कोच

इंदौर से जम्मू के बीच सालभर फुल चलने वाली मालवा एक्सप्रेस में एक स्लीपर एवं थर्ड एसी कोच स्थायी रूप से जोड़ दिए गए हैं। रतलाम मंडल में चलने वाली 13 अन्य गाडिय़ों में भी स्थायी कोच जोड़े गए हैं। रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने इसकी पुष्टि की।

Hindi News / Indore / तीन नई रेलगाडिय़ा और 13 गाडिय़ों में जुड़ेंगे स्थाई कोच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.