scriptG20 Summit 2022: पीएम मोदी ने इंडोनेशिया में की इंदौर की तारीफ, इंदौर आने का न्योता भी दिया | pm narendra modi in bali g20 summit indore nri conference invitation | Patrika News
इंदौर

G20 Summit 2022: पीएम मोदी ने इंडोनेशिया में की इंदौर की तारीफ, इंदौर आने का न्योता भी दिया

G20 Summit 2022- पीएम मोदी ने भारतीयों को दिया इंदौर आने का न्योता…, कहा- आइए भारत के सबसे स्वच्छ शहर में…।

इंदौरNov 15, 2022 / 07:06 pm

Manish Gite

pmmodi1.jpg

 

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की चर्चा आज विदेशों तक हो रही है। स्वच्छता में देश में नंबर वन रहने वाले इंदौर की तारीफ पीएम मोदी ने इंडोनेशिया में की है। पीएम मोदी जी-20 देशों की समिट (G20 Summit 2022) में हिस्सा लेने गए हुए हैं। यहां भारतीयों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी को इंदौर आने का न्योता दिया है।

 

पीएम मोदी मंगलवार को इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन 9 जनवरी से होगा। आप सभी को मैं आमंत्रित करता हूं। इंदौर शहर देश में सबसे स्वच्छ शहर है। 6वीं बार इंदौर स्वच्छता में नंबर वन बना है। पीएम मोदी ने सभी से कहा है कि निजी काम से भी आ रहे हैं तो तो अपना कार्यक्रम 9 जनवरी के आसपास बना लें। तारीखें एडजस्ट करके इस कार्यक्रम में हिस्सा लें। पीएम मोदी के तारीफ करते हैं वहां मौजूद भारतीयों ने जमकर तालियां बजाईं।

 

यह भी पढ़ेंः

G20 देशों की अहम बैठकें इंदौर और खजुराहो में भी, पीएम मोदी करेंगे नेतृत्व

पीएम मोदी ने इंडोनेशिया में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा किअगर भारत में हिमालय है तो बाली में अगुंग पर्वत है। हमारे देश में गंगा नदी है तो बाली में तीर्थ गंगा है। इस स्थान से हमारा हजारों वर्षों का रिश्ता रहा है और यहां के भारतीयों ने कभी अपनी परंपरा को विस्मृत नहीं होने दिया।

 

जी-20 के दो कार्यक्रम मध्यप्रदेश में भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के नेतृत्व में भारत एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता करेगा। इस दौरान देश के अन्य शहरों के साथ ही इंदौर में 13, 14, 15 फरवरी को जी-20 के कृषि कार्य समूह की बैठकें होंगीं। इसके बाद 23, 24, 25 फरवरी 2023 को खजुराहो में जी-20 के संस्कृति कार्य समूह की बैठकें होंगी। छतरपुर जिले के खजुराहो में महाराजा छत्रसाल कंवेंशन सेंटर में कई बैठकों का आयोजन होगा।

Hindi News / Indore / G20 Summit 2022: पीएम मोदी ने इंडोनेशिया में की इंदौर की तारीफ, इंदौर आने का न्योता भी दिया

ट्रेंडिंग वीडियो