bell-icon-header
इंदौर

MP Fraud Call Alert: इंदौर में डॉक्टर पिता के पास पाकिस्तान से आया कॉल, बेटे की आवाज सुनकर उड़ गए होश

Pakistani Fraud Call Alert in MP: पाकिस्तान जनरेटेड नंबर (92) से ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इंदौर में एक डॉक्टर से ठगी की कोशिश…

इंदौरMay 31, 2024 / 08:54 am

Sanjana Kumar

Fraud Call From country Code 92 of Pakistan.

साइबर अपराधी पुलिस को चकमा देने के लिए इंटरनेट जनरेटेड नंबरों का इस्तेमाल कर ठगी कर रहे हैं। ताजा घटना शहर के ऑर्थोपेडिक सर्जन के साथ हुई है। आरोपी ने डॉक्टर के बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी दी। घबराए डॉक्टर ने जोन 01 के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जांच में पता चला नंबर पाकिस्तान जनरेटेड था।
इंदौर में हुए इस फ्रॉड कॉल के बारे में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया, बुधवार को डॉ. अनिल बाफना को फोन आया था। आरोपी ने उनके बेटे को रेप केस में फंसाने के नाम पर रुपए की मांग की। वह खुद को पुलिस अधिकारी बता कर जल्द रुपए जमा करने के लिए दबाव बना रहा था। बेटे की फर्जी आवाज भी सुनाई। डॉ. बाफना ने सीधे पुलिस से संपर्क किया तो ठगी से बच गए। जांच में पता चला है नंबर पाकिस्तान का था। नंबर के आगे 92 लिखा था।
ये भी पढ़ें: Ahilyabai Holkar Jayanti 2024: ऐसा क्या हुआ था कि शिवभक्त देवी अहिल्याबाई ने अपने ही बेटे को सुना दी थी मौत की सजा, फिर जो हुआ उसे पढ़कर आ जाएंगे आंसू

केदारनाथ यात्रा के नाम पर ठगी

इंदौर. इंटरनेट के माध्यम से डॉक्टर को फोन कर ठगी करना चाहते थे। वहीं हैलिकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा करवाने के नाम पर युवक से एक लाख से ज्यादा की वसूली कर ली। मामले में दोनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
शर्मा के मुताबिक, फरियादी राहुल पाटीदार ने ऑनलाइन ऐप पर हेलिकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा के लिए बुकिंग करवाई थी। इस दौरान आरोपी ने टिकट के लिए कॉल कर 1 लाख 35 हजार रुपए वसूल लिए और टिकट भी नहीं दिया। जब राहुल ने दोबारा फोन किया तो फोन बंद आ रहा था। इसकी शिकायत लेकर राहुल तत्काल साइबर डेस्क के पास पहुंचा। यहां शिकायत के बाद खाते को फ्रीज करवा दिया है।
ये भी पढ़ें: MP High Court: हिंदू-मुस्लिम विवाह में धर्मांतरण जरूरी, वरना अवैध मानी जाएगी शादी

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / MP Fraud Call Alert: इंदौर में डॉक्टर पिता के पास पाकिस्तान से आया कॉल, बेटे की आवाज सुनकर उड़ गए होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.