bell-icon-header
इंदौर

बिजली कंपनी के पास आया जादुई ट्रांसफार्मर…जिससे नहीं होगी बिजली गुल

इससे नहीं होगी बिजली गुल…50 केवीए के ट्रांसफार्मर में दो टैंकर आयल डालेंगे
TRANSFORMER NEWS
 
MPSEB OFFICERS NEWS INDORE

इंदौरJun 08, 2019 / 09:46 pm

सुधीर पंडित

mpseb officers at office


– 12 जून तक शुरू होगा चंबल ग्रिड का ट्रांसफार्मर , तब मिलेगी बिजली गुल होने की शिकायत से मुक्ति
इंदौर। बिजली कंपनी ने ६३ केवीए की जगह ताबड़तोड़ ५० केवीए के ट्रांसफार्मर को लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। १२ जून तक ट्रांसफार्मर के शुरू होने की संभावना है। तब कुछ राहत मिलेगी। दो टैंकर तेल ट्रांसफार्मर में डालने के लिए आ चुका है। शनिवार को ४८ घंटे के लिए वैक्युम पर लगाया है।
पिछले दिनों अग्निकांड में जलने के कारण खराब हुए ६३ केवीए के ट्रांसफार्मर को बदलने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो चुकी है। इसके लिए शनिवार को झांसी के आए ५० केवीए के ट्रांसफार्मर को वेक्युम पर लगाया गया है। ४८ घंटे तक वेक्युम पर लगाने केबाद उसमें नाइट्रोजन गैस २४ घंटे के लिए भरी जाएगी। उसके बाद उसमें लगभग २८ हजार लीटर आइल भरा जाएगा। शहर की १०८ ग्रिड का निरीक्षण कर अधिकारी फाल्ट की परेशानियों को दूर करने के लिए निरीक्षण भी शुरू हो चुका है। इसके लिए अब ग्रिड की जांच के साथ ही पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है।
लोड शिफ्टिंग से बढ़ रहे फाल्ट
चंबल ग्रिड के ६३ केवीए के ट्रांसफार्मर जलने के बाद जो लोड़ दूसरी जगह शिफ्ट किया है वह भी दूसरी जगह पर बार-बार फाल्ट कर रहा है। लाइनों पर भी उच्च दाब का करंट सप्लाय होने से बार-बार फाल्ट की स्थिति बन रही है। राजकुमार ब्रिज की घटना भी इसी कारण हुई थी। स्कीम नंबर १०३ व भागीरथ पुरा में रात में कई बार बिजली गुल होने से लोग परेशान हो रहे है।
रात में निकले घर के बाहर
भागीरथपुरा में रात २ से ३ बजे के बीच लगभग ५ बार बिजली गुल हुई। शुक्रवार को ४४ डिग्री से अधिक तापमान होने से भीषण गर्मी थी। बिजली गुल होने पर रहवासी घर के बाहर ओटले पर जाकर बैठने को मजबूर हुए। वहीं स्कीम नंबर १०३ मैकेनिक नगर झोन में रात १२.१५ बजे से लगभग २५ बार बिजली गुल हुई। लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की। १९१२ भी फैल हो चुका है। वहां पर भी शिकायतें दर्ज नहीं हुई। क्षेत्र की जनता काफी परेशान है।
एक-एक ग्रिड का कर रहे निरीक्षण
बार-बार फाल्ट होने की वजह जानने के लिए एक-एक ग्रिड का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया जा रहा है। वैसे बिजली सप्लाय की स्थिति में सुधार हुआ है। शनिवार को कम ही जगहों पर फाल्ट हुए है। सिर्फ घोषित जगहों पर ही मेंटेनेंस के लिए बिजली कुछ समय के लिए बंद की गई थी।
अशोक शर्मा, अधीक्षण यंत्री, शहर वृत्त
————————–
आज यहां होगी बिजली गुल

– इंद्रपुरी फीडर – इंद्रपुरी कालोनी, भवंरकुआ चौराहा, युनिवर्सिटी कैम्पस क्वार्टर सहित आसपास के क्षेत्र- सुबह ६.३० से ९.३० बजे तक
– फिरदौस नगर फीडर – फिरदौस नगर, मयूर नगर सहित आसपास के क्षेत्र – सुबह ८.३० से १०.३० बजे तक
– रामा फास्टफेट फीडर – सांवेर रोड सेक्टर ई, एफ फीडर से संबंधित समस्त ३३ केवीए के उच्चदाब उभोक्ता – समय सुबह ६ से १० बजे तक


अब एक मिनट भी नहीं बंद होगी बिजली
– भीषण गर्मी के चलते बिजली मेंटेनेंस पर पूरी तरह रोक, चौबीसों घंटे सतत आपूर्ति
फोटो – जे

इंदौर। मालवा और निमाड़ समेत पूरे मप्र में भीषण गर्मी हैं। तापमान 44 से 48 डिग्री के करीब हैं। जनजीवन पर व्यापक असर और बिजली की २४ घंटे आपूर्ति की जरूरत के मद्देनजर मेंटेनेंस के काम पर शासन ने पूरी तरह रोक लगा दी हैं। अब सभी जिलों में २४ घंटे आपूर्ति होगी। मेंटेंनेंस के लिए बिजली बंद नहीं की जा सकेगी। प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने बताया कि तापमान बढऩे से यह निर्णय लिया गया हैं। बिजली कंपनी फि लहाल मेंटेनेंस जैसे जरूरी काम के लिए भी बिजली बंद नहीं करेगी, यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से प्रारंभ कर दी गई हैं। कंपनी मेंटेनेंस जैसे जरूरी काम जुलाई में तब करेगी, जब मानसून के चक्र में कुछ दिनों की गैप रहेगी। प्रबंध निर्देशक विकास नरवाल ने अधीक्षण यंत्री अशोक शर्मा के साथ रात में डेली कालेज झोन का निरीक्षण किया।
 

Hindi News / Indore / बिजली कंपनी के पास आया जादुई ट्रांसफार्मर…जिससे नहीं होगी बिजली गुल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.