नगर पालिका परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में नई अध्यक्ष कविता वैष्णव को गाजे-बाजे, ढोल-ढमाके, आतिशबाजी की गूंज के बीच बग्घी में बिठाकर लाया गया। आते ही सर्वप्रथम वे अपने कार्यालय में गई और सीएमओ जीएस बघेल सहित अन्य नपा अधिकारियों की उपस्थिति में अध्यक्ष पद ग्रहण करने संबंधी सभी सरकारी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर विधिवत रूप से पदभार संभाल लिया। बाद में कार्यालय से बाहर आकर परिसर में उपस्थित नागरिकों का अभिवादन कर विधायक नीना वर्मा के साथ मंच पर अन्य अतिथियों के साथ मां सरस्वती व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद कुर्सी ग्रहण करने के पूर्व एक बार फिर उन्होंने मंच से जनता का आभार व्यक्त किया।
इन्होंने भी किया संबोधित : विधायक नीना वर्मा ने कहा, पीथमपुर की विकास गाथा सिर्फ मप्र ही नहीं संपूर्ण भारत में सुनाई दे रही है। यह शहर एशिया का डेट्राइट है। इस क्षेत्र के विकास की बात आएगी तो पक्ष-विपक्ष सभी मिलकर सहयोग करेंगे। पूर्व नपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सभी नए पार्षद, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश धाकड़, अशोक पटेल, कमल पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय रघुवंशी, युवा मोर्चा के नीरज वैष्णव, नगर पालिका के विजय अहीर, मयूरी वर्मा, नासिर खान, नेहा झिल्वे, रवि देवड़ा, अरविंद झांझोट, घनश्याम चौधरी सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। आभार सीएमओ जीएस बघेल ने माना।
आज होगा उपाध्यक्ष का चुनाव : नई नगर पालिका परिषद में गुरुवार को अध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन भी किया जाएगा। चुनाव अधिकारी अहीर के अनुसार इस पद के लिए भी निर्वाचन की वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल होंगे। आवश्यक होने पर निर्वाचित पार्षद मतदान भी करेंगे। इसके बाद आगामी दिनों में पे्रसिडेंट इन कौंसिल (पीआइसी) का गठन भी किया जाएगा, जिसके प्रभारी भी उसी दिन निर्वाचित होंगे।
मंच से उद्बोधन की शृंखला शुरू करते हुए नपाध्यक्ष कविता वैष्णव ने कहा, मैं एक सेविका के रूप में इस नगर पालिका में कार्य करूंगी। इसमें सभी का सहयोग चाहिए। भाजपा का मूल मंत्र है विकास किया है, विकास करेंगे को आदर्श मानकर विकास की गाथा इस नपा में गाई जाएगी। इसके साथ ही संजय वैष्णव ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि उद्योग नगरी में नर्मदा के पानी के साथ ही घर-घर में बिजली दी जाएगी। नपा का हर अधिकारी और कर्मचारी जनता का सेवक है, उसी तरह हर पार्षद जनप्रतिनिधि हैं। जब दोनों के बीच सामंजस्य बनेगा, समन्वय होगा तो नगर का विकास होगा।