scriptMPPSC NEWS- राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर | mppsc state service preliminary examination 2019 result news | Patrika News
इंदौर

MPPSC NEWS- राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर

mppsc news- 2019 के 87 फीसदी पदों के लिए प्रारंभिक का रिजल्ट अगले सप्ताह आएगा

इंदौरOct 06, 2022 / 05:25 pm

Manish Gite

mppsc.png

इंदौर। मप्र लोक सेवा आयोग (mppsc) की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट (mppsc state service preliminary examination 2019) अगले सप्ताह आएगा। आयोग 87 फीसदी पदों के लिए फाइनल और बाकी 13 फीसदी पदों के लिए प्रावधिक रिजल्ट तैयार करा रहा है। प्रावधिक में चुने जाने वाले उम्मीदवार अंतिम चरण तक प्रावधिक तौर पर ही चयनित रहेंगे।

मालूम हो, ओबीसी आरक्षण के पेंच के चलते प्रदेश में तीन साल से कोई नियुक्ति नहीं हो सकी है। ओबीसी आरक्षण (obc reservation) को 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी किए जाने को कोर्ट में चुनौती दी गई है। इस बीच भर्ती प्रक्रिया अटकने के कारण सरकार को भी अभ्यर्थियों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। लंबी खींचतान के बाद सरकार ने 14 फीसदी आरक्षण को ही आधार बनाते हुए 87 फीसदी और 13 फीसदी के अलग-अलग रिजल्ट जारी करने के लिए कहा है। इस 13 फीसदी पर भर्ती हाई कोर्ट के अंतिम निर्णय के बाद ही होगी, जिसमें तय होगा कि ये पद ओबीसी वर्ग को दिए जाएंगे या फिर अनारक्षित रहेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग से मिले दिशा-निर्देश के अनुसार अभी ओबीसी कोटा 14 फीसदी रखते हुए और बाकी का प्रावधिक रिजल्ट घोषित करना है। सबसे पहले 2019 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट दोबारा से तैयार कराया जा रहा है। पीएससी से मिली जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह तक नए फॉर्मूले के आधार पर रिजल्ट तैयार हो जाएगा।

 

हालांकि, अधिकारी अभी यह जानकारी नहीं दे पा रहे कि दोबारा होने वाली मुख्य परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को दोबारा से शामिल होना होगा या नहीं? जानकारी के अनुसार 2019 के तुरंत बाद राज्य सेवा परीक्षा 2020 और 2021 की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

इधर, परीक्षाओं के नतीजे तैयार करने की कवायद के बीच पीएससी ने आगामी वर्ष का एकेडमिक कैलेंडर बनाना शुरू कर दिया है। 2023 की राज्य सेवा परीक्षा समय पर कराने के लिए विभागों से भी संपर्क करते हुए मांगपत्र बुलवाए जा रहे है। 2023 की परीक्षा की घोषणा दिसंबर माह में की जाएगी।

सामान्य प्रशासन विभाग से मिले निर्देश के अनुसार 2019 का रिजल्ट दो भाग में तैयार किया जा रहा है। 87 फीसदी रिजल्ट फाइनल होगा और बाकी 13 फीसदी रिजल्ट प्रावधित घोषित किया जाएगा। आगामी साल के एकेडमिक कैलेंडर बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
– डॉ.रवींद्र पंचभाई, ओएसडी, एमपी पीएससी

Hindi News / Indore / MPPSC NEWS- राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो