bell-icon-header
इंदौर

आगे बढ़ेंगी एमपीपीएससी की अहम परीक्षाएं! सामने आया बड़ा अपडेट

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की आने वाले कुछ महीनों में कई अहम परीक्षाएं होने वाली हैं। इनमें राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 और राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 भी प्रस्तावित है। आयोग की इन परीक्षाओं में से कुछ परीक्षाएं आगे बढ़ सकती हैं।

इंदौरJan 29, 2024 / 04:51 pm

deepak deewan

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी)

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की आने वाले कुछ महीनों में कई अहम परीक्षाएं होने वाली हैं। इनमें राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 और राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 भी प्रस्तावित है। आयोग की इन परीक्षाओं में से कुछ परीक्षाएं आगे बढ़ सकती हैं।

दरअसल अधिकांश अभ्यर्थी पूर्व घोषित परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव की मांग कर रहे हैं जिसके बाद आयोग के अधिकारी भी बैठक बुला रहे हैं। खासतौर पर राज्यसेवा मुख्य परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है।

एमपीपीएससी की राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2023 मार्च में 11 तारीख से शुरु होना है। उस समय तक लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट भी शुरु हो जाएगी
अभ्यर्थी इसी आधार पर परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इधर पीएससी का कहना है कि परीक्षा की तैयारी चल रही है और लोकसभा चुनाव कार्यक्रम से इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी लेकिन अंदरूनी तौर पर कहा जा रहा है कि परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है।

हकीकत यह है कि मार्च से ही प्रदेश का पूरा प्रशासनिक अमला लोकसभा चुनावों की तैयारियों में व्यस्त हो जाएगा। पूरी सरकारी मशीनरी की व्यस्तता की वजह से एमपीपीएससी के परीक्षा शेड्यूल में दिक्कत आना तय सा है। यहां तक कि ऐसे में आयोग को परीक्षा केंद्र बनाने तक में परेशानी आ सकती है। इधर परीक्षा तिथियां आगे बढ़ने से अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ और समय मिल जाएगा।

इस बीच पीएससी के वरिष्ठ अधिकारियों की गुरूवार को बैठक संभावित है। इस बैठक में कई मुद्दों पर विचार होगा जिसमें परीक्षा रिशेड्यूल करने का एजेंडा भी शामिल है। ऐसे में अभ्यर्थियों की मांग पर विचार करते हुए आयोग परीक्षा तिथि बढ़ा सकता है। सूत्रों के अनुसार बैठक के तुरंत बाद ही
परीक्षा तिथियों में बदलाव की घोषणा की जा सकती है।

अप्रेल में प्रस्तावित प्रारंभिक परीक्षा 2024 को भी आगे बढ़ाया जा सकता है। खास बात यह है कि इस परीक्षा की तो अभी तक तिथि भी घोषित नहीं की गई है।

यह भी पढ़ेंः 28 और 29 जनवरी को बरसात कराएगा खतरनाक पश्चिमी विक्षोभ, जानिए मौसम का हाल

Hindi News / Indore / आगे बढ़ेंगी एमपीपीएससी की अहम परीक्षाएं! सामने आया बड़ा अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.