शादी में फोटोग्राफर से प्यार
मामला शहर के द्वारकापुरी इलाके का है जहां एक तलाकशुदा महिला ने अपने प्रेमी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो एक शादी में गई जहां फोटोग्राफी कर रहे युवक से उसकी जान पहचान हुई। युवक ने बताया कि वो बैंक में जॉब करता है और फोटोग्राफी करना उसका शौक है। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। युवक ने उससे कहा कि अपने पति को तलाक दे दो और मुझसे शादी कर लो। महिला उसकी बातों में आ गई और पति को तलाक दे दिया। शारीरिक संबंध बनाने के बाद मुकरा
पति से तलाक लेने के बाद शुरुआत में तो प्रेमी युवक ने उसके साथ अच्छे से बर्ताव किया और कई बार शादी का वादा कर शारीरिक संबंध भी बनाए । लेकिन बीते दिनों जब महिला ने उससे शादी करने की बात कही तो वो भड़क गया और शादी करने से इंकार करते हुए धमकी दी कि अगर अब शादी की बात की तो तेजाब फेंककर चेहरा जला देगा। जिसके बाद उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एडीशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।