bell-icon-header
इंदौर

गड्ढे में गिरने से पत्नी कोमा में पहुंची…तो पति के ऊपर हो गया केस

MP News: एमपी के इंदौर से ऐसा मामला सामने आया है। जिसे देख-सुन हर कोई हैरान है। दरअसल, एक महिला के कोमा में पहुंचने से पति के ऊपर ही केस हो गया।

इंदौरSep 22, 2024 / 02:35 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की सड़कों की हालत इन दिनों बद से बदतर होती जा रही है। आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। एक ऐसा ही मामला इंदौर से आया है। जहां बीआरटीएस पर एक महिला अपने पति के साथ स्कूटी पर जा रही थी। इसी दौरान सड़क में गड्ढे होने के कारण वह स्कूटी से उछलकर सड़क पर गिर गई। जिसके कारण उसके सिर में गहरी चोट लगने वह कोमा में चली गई।
यह पूरा मामला बीआरटीएस का बताया जा रहा है। 14 सितंबर को महिला शानू अपने पति के साथ अस्पताल जा रही थी। उसी वक्त उसके साथ उसका बेटा भी था। जिसकी उम्र दो साल है।

महिला के सिर में आई गहरी चोट


पति एलआईजी चौराहे से आगे बढ़े ही थे कि स्कूटी सड़क के बीच मौजूद गड्ढे में उतर गया। जिस वजह उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह स्कूटी के आगे जा गिरा। पीछे बैठी पत्नी शानू भी अपने बच्चे के साथ गिर गई। इस वजह से उसके सिर में गहरी चोट आ गई।

आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया


आसपास मौजूद लोगों की मदद से रवि को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर में गहरी चोट आई है। वह किसी को पहचान नहीं पा रही है। पुलिस ने इसी दौरान पति रवि के ऊपर बीएनएस की धारा 285, 125 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सड़क में गड्ढों का जिम्मेदार कौन?


बीआरटीएस को सड़क में हुए गड्ढे का जिम्मेदार नहीं माना गया है। जिस वजह से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि उसके पति रवि के ऊपर मामला क्यों दर्ज किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / गड्ढे में गिरने से पत्नी कोमा में पहुंची…तो पति के ऊपर हो गया केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.