इंदौर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जा थी ट्रक भरकर शराब, फिर पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर की सांवेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की शराब पकड़ी है। ये शराब की खेप महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी।

इंदौरNov 19, 2024 / 03:13 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के मामले में करोड़ों रुपए की शराब जब्त की है। सांवेर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि हरियाणा के अंबाला से बड़ी मात्रा में शराब की खेप महाराष्ट्र के धूलिया ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस भी हैरान रह गई।

सीमेंट ट्रक में निकली करोड़ों की शराब


पुलिस ने वहां से निकलने वाले सीमेंट के ट्रकों की जांच शुरु की। इसी दौरान पुलिस को एक सीमेंट के बलकर को रोका गया और उसकी जांच पड़ताल की तो उसमें कुछ संदिग्ध चीजें नजर आई। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की और सीमेंट के बलकर को खुलवाया तो हैरान रह गए। बलकर से करीब 975 पेटियां मिली हैं। जो कि अलग-अलग ब्रांडों की है। जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है।

ऐसे हुआ पर्दाफाश


पुलिस में शराब की पेटियों को खोलकर देखा उसमें अलग-अलग ब्रांड के लेबल लगे हुए थे। इसके साथ ही कुछ लेबलों को आरोपियों के द्वारा हटा दिए गए था। जिसके चलते पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करके सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि अबांला से ट्रक को लेकर महाराष्ट्र के धूलिया ले जाया जा रहा था। आरोपियों के पास से लगभग 2 करोड़ रूपए से अधिक की शराब जब्त की गई है। इस पूरे मामले को पुलिस ने महाराष्ट्र चुनाव से जोड़कर भी देखा है। पुलिस बारीकी से मामले की जांच करने में जुटी है।
पुलिस आरोपी कमल जाट से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चुनाव को देखते हुए पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है। जल्द ही इस मामले पर खुलासा भी किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जा थी ट्रक भरकर शराब, फिर पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.