scriptBreaking News: ‘बल्लामार नेता’ को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने हुए बरी | mp news akash vijaywargiya acquitted by High Court in ballakand | Patrika News
इंदौर

Breaking News: ‘बल्लामार नेता’ को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने हुए बरी

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए बल्लामार कांड में हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय को बरी कर दिया है। बता दें कि, इस मामले में पीएम मोदी ने भी फटकार लगाई थी।

इंदौरSep 09, 2024 / 06:11 pm

Himanshu Singh

akash vijaywargiya
MP News: मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित कांड में से एक बल्लाकांड में हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय को बरी कर दिया है। इसकी सुनवाई विशेष न्यायालय में पूरी हो चुकी थी। जिसके बाद फैसले का इंतजार हो रहा था। इस पर MP MLA ने फैसला सुना दिया है। बता दें कि, आकाश विजयवर्गीय सहित 9 लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया है।

कोर्ट ने सबूतों की कमी के चलते दोषमुक्त किया


हाईकोर्ट में सबूतों की कमी के अभाव और फरियादी के बयान बदलने को आधार बनाकर आकाश विजयवर्गीय को दोषमुक्त करार दिया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट के सामने फरियादी धीरेंद्र बायल अपने पलट गए थे। यह पूरी घटना 26 जून 2019 को जर्जर मकान की कार्रवाई करने के दौरान की गई थी।

बल्लामार कांड पर पीएम मोदी ने भी जताई थी नाराजगी


साल 2019 में बल्ला कांड पूरे देश भर में चर्चित था। पीएम मोदी ने इस घटनाक्रम पर नाराजगी व्यक्त की थी। इसकी वजह से ही साल 2023 विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था।
ये भी पढ़ें – बेटे ने बैट से नगर निगम अधिकारी को पीटा, पिता ने पुलिस अफसर पर उठा लिया था जूता

क्या था पूरा मामला


यह पूरा मामला 26 जून 2019 का है। इंदौर नगर निगम की टीम इंदौर के गंजी कंपाउंड इलाके में जर्जर मकान तोड़ने की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई करने से रोक दिया। जब नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र बायस कार्रवाई कर रहे थे। तो आकाश विजयवर्गीय ने उनके ऊपर बल्ले से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई थी और कई धाराओं में उनपर केस चलाया गया।

Hindi News / Indore / Breaking News: ‘बल्लामार नेता’ को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने हुए बरी

ट्रेंडिंग वीडियो