bell-icon-header
इंदौर

सीएम इंदौर में कहेंगे नर्मदे हर, 1700 करोड़ का होगा चौथा चरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 दिसंबर के बजाय अब 25 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे इंदौर आएंगे। कनकेश्वरी मैदान में डॉ. मोहन अमृत 2 प्रोजेक्ट के तहत 1700 करोड़ से नर्मदा के चतुर्थ चरण की योजना की घोषणा व जलूद में लगने वाले करीब 300 करोड़ के सोलर प्लांट के साथ ही 427 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ-भूमिपूजन करेंगे…

इंदौरDec 24, 2023 / 02:27 pm

Sanjana Kumar

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 दिसंबर के बजाय अब 25 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे इंदौर आएंगे। कनकेश्वरी मैदान में डॉ. मोहन अमृत 2 प्रोजेक्ट के तहत 1700 करोड़ से नर्मदा के चतुर्थ चरण की योजना की घोषणा व जलूद में लगने वाले करीब 300 करोड़ के सोलर प्लांट के साथ ही 427 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ-भूमिपूजन करेंगे। वे हुकमचंद मिल के मजदूरों की मुआवजा राशि का वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़कर मजदूरों से बात करेंगे। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद डॉ. मोहन पहली बार इंदौर आ रहे हैं। शनिवार को सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर इलैया राजा टी आदि ने स्थल कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें : इस शहर में है दुनिया का सबसे बड़ा आइलैंड, न्यू ईयर पर हर साल लाखों टूरिस्ट मनाते हैं जश्न
ये भी पढ़ें : तेरा सजदा करूं मैं तेरा सजदा, दिन रैन करूं…गूंजे सिंगर ऋचा शर्मा के सुर, भजन को लेकर कही ये बड़ी बात

नई पाइप लाइन डलेगी, 35 टंकियां बनेगीमहापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक, अमृत-2 प्रोजेक्ट में उपलब्ध होने वाली राशि से योजना लाई जाएगी। शहर में नई पाइप लाइन डलेंगी, सीवरेज प्रोजेक्ट पर भी काम होगा। जहां पानी की टंकी नहीं है वहां करीब 35 नई टंकियां बनाने का भी प्रावधान है। मुख्यमंत्री लगभग 427 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में 10 करोड़ की सड़क निर्माण व जल जीवन योजना में करीब 50 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण भी होगा।

 

300 करोड़ के जलूद के सोलर प्लांट की देंगे सौगात

इंदौर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 दिसंबर के बजाए अब 25 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे इंदौर आएंगे। कनकेश्वरी मैदान में डॉ. मोहन अमृत 2 प्रोजेक्ट के तहत 1700 करोड़ से नर्मदा के चतुर्थ चरण की योजना की घोषणा व जलूद में लगने वाले करीब 300 करोड़ के सोलर प्लांट के साथ ही 427 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ-भूमिपूजन करेंगे। वे हुकमचंद मिल के मजदूरों की मुआवजा राशि का वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़कर मजदूरों से बात करेंगे। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद डॉ. मोहन पहली बार इंदौर आ रहे हैं। शनिवार को सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर इलैया राजा टी आदि ने स्थल कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें : ओमिक्रॉन का सबसे खतरनाक सब-वेरीएंट है JN-1, एक्सपर्ट से जानें यह कितना खतरनाक, क्या हैं इसके लक्षण

ये भी पढ़ें : कुलदेवता को डायनासोर के अंडे बताने से भड़का पूरा गांव, अब हुआ ये बड़ा खुलासा

Hindi News / Indore / सीएम इंदौर में कहेंगे नर्मदे हर, 1700 करोड़ का होगा चौथा चरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.