इंदौर

MP News : भगवान ऐसी बेटी सबको दे, बड़ी मुश्किलों से लड़कर बचाई पिता की जान

Indore Daughter Donated Liver to Father : मध्यप्रदेश के इंदौर में एक नाबालिग बेटी ने पिता को बचाने के लिए अपना लिवर डोनेट कर दिया। अब सर्जरी सफल हो चुकी है।

इंदौरJun 28, 2024 / 04:24 pm

Himanshu Singh

MP News : वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी ‘कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों’ दुष्यंत कुमार की ये पंक्तियां मध्यप्रदेश के इंदौर की बेटी के लिए फिट बैठती हैं। जहां एक बेटी अपने पिता की जान बचाने के खातिर कोर्ट पहुंच गई और वहां से लिवर डोनेट करने की अनुमति भी ले आई। बता दें कि, पिता को नाबालिग बेटी का लिवर ट्रांसप्लांट कर दिया गया है। दोनों को अभी ऑब्जर्वेशन के लिए आईसीयू में रखा है।

बता दें कि, गुरुवार को करीब दो बजे लिवर ट्रांसप्लांट की प्रोसेस शुरु की गई थी। यह सर्जरी करीब दो बजे रात तक चली। बेटी और पिता दोनों स्वस्थ हैं। उन्हें ट्रांसप्लांट प्रोसेस के दौरान कोई समस्या नहीं हुई है। दोनों को 7 दिनों के लिए आईसीयू में ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया है।

MP News : पापा की जान बचाने बेटी ने कोर्ट से जीती ‘लड़ाई’, करेगी लिवर डोनेट


ये था पूरा मामला


इंदौर ग्रामीण बेटमा निवासी शिवनारायण बाथम पिछले 6 सालों से लिवर की बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्हें डॉक्टरों द्वारा दो महीने पहले लिवर ट्रांसप्लांट करने को कहा गया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि ट्रांसप्लांट के अलावा कोई दूसरा उपचार संभव नहीं है। इसके बाद बेटी प्रीति ने पिता को लिवर देने की ठान ली, लेकिन इतना आसान कहा था लिवर डोनेट करना। फिर परिजनों के सामने आई कानूनी अड़चन क्योंकि बेटी की उम्र 17 साल 10 महीने थी। वह कानूनी रूप से लिवर डोनेट नहीं कर सकती थी। डॉक्टरों ने बिना कोर्ट की परमिशन के ट्रांसप्लांट के लिए मना कर दिया था।

कोर्ट में लगाई गई थी याचिका


मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित हाईकोर्ट में 13 जून को याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद इंदौर कोर्ट ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य आयुक्त को आदेश दिया था कि वह नाबालिग की जांच करके रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करें। इसके अलावा कोर्ट ने कहा था कि साथ में यह भी बताएं कि लिवर का कुछ हिस्सा डोनेट करने के लिए फिट है या नहीं। इसकी सुनावाई गुरुवार को हुई तो नाबालिग बेटी का लिवर जांच में पूरी तरह फिट पाया गया। जिसके बाद कोर्ट ने लिवर ट्रांसप्लांट की परमिशन दे दी।

MP News : पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, तो पड़ोसन के सामने हुआ निर्वस्त्र, फिर महिला ने उठाया खौफनाक कदम

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / MP News : भगवान ऐसी बेटी सबको दे, बड़ी मुश्किलों से लड़कर बचाई पिता की जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.