bell-icon-header
इंदौर

नशा करने वालों को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की खुली चेतावनी, TI से बोले- ‘उल्टा लटका देना..’

Kailash Vijayvargiya Warning : ‘आज कल के बच्चे नशे में बहुत बिगड़ रहे हैं। मैं नशे का घोर विरोधी हूं। टीआई साहब, ध्यान रखना नशा-वशा करने वाले लोगों को उल्टा लटका देना। यहां पर कोई नशा नहीं होना चाहिए।’ नशा करने वालों को कैलाश विजयवर्गीय ने दी सख्त चेतावनी।

इंदौरSep 27, 2024 / 02:27 pm

Faiz

Kailash Vijayvargiya Warning : ‘आज कल के बच्चे नशे में बहुत बिगड़ रहे हैं। मैं नशे का घोर विरोधी हूं। टीआई साहब, ध्यान रखना नशा-वशा करने वाले लोगों को उल्टा लटका देना। यहां पर कोई नशा नहीं होना चाहिए। सबसे ज्यादा माता-बहनें परेशान होती हैं। नशा करके बेटियों को छेड़ते हैं, ऐसी घटनाओं से मेरा दिल पसीज जाता है।’
ये बात मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के जय हिंद नगर में आयोजित एक सड़क भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। मंच से उन्होंने नशा करने वालों को खुली चेतावनी दे डाली। बच्चियों से छेड़़छाड़ की घटनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, मनुष्य इतना गिर जाता है, जिसको देख गुस्सा आता है। ऐसे लोगों को पकड़ कर गला दबा देना चाहिए। इस विकृति से सिर्फ धार्मिक गतिविधियों से ही बचा जा सकता है। नवरात्रि आ रही है, मोहल्ले की बेटियों का पूजन करो। श्रद्धा की दृष्टि खुद ब खुद आ जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में मां, बहन और बेटी को देवी का स्वरूप माना जाता है।’

अश्लील कपड़े पहनकर घूमने वाली युवती पर साधा निशाना

इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि कल कुछ महिलाएं मेरे पास आईं थीं। उन्होंने बताया कि, एक बेटी बहुत कम कपड़े पहनकर घूम रही है, जिससे शहर की बदनामी हो रही है। मैंने तुरंत अधिकारियों को फोन लगाकर कहा कि शहर में ऐसा नहीं चलेगा। कोई कैसे भी कपड़े पहनकर निकल जाए। ये शहर माता अहिल्या की नगरी है। बाद में बेटी ने माफी मांगी। हम शहर की संस्कृति बिगड़ने नहीं देंगे।

Hindi News / Indore / नशा करने वालों को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की खुली चेतावनी, TI से बोले- ‘उल्टा लटका देना..’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.