bell-icon-header
इंदौर

डेयरियों में फैट जांचने लगेगी मशीन, मिलावटखोर दिखें तो इस नंबर पर करें कॉल

कलेक्टर ने बैठक के दौरान मिलावटखोरों पर कार्रवाई के दिए निर्देश…

इंदौरFeb 10, 2024 / 09:01 am

Sanjana Kumar

मिलावट से मुक्ति अभियान को गति देकर और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इंदौर में दूध विक्रय करने वाली सभी डेयरियों में दूध की गुणवत्ता (फैट) चेक करने की मशीनें लगाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में धारा-144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किया जाएं। यह आदेश कलेक्टर आशीष सिंह ने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में दिए। मिलावट संबंधी सूचनाएं प्राप्त करने के लिए वॉट्सऐप हेल्प लाइन नंबर 9406764084 भी जारी किया। इस नंबर पर मिलावट संबंधी जानकारी दे सकते हैं। साथ ही नगर निगम के ऐप 311 तथा आहार ऐप में भी सूचनाएं एकत्रित करने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

कलेक्टर ने कहा, हर तरह के खाद्य पदार्थों की जांच हो। सभी तरह के खाद्य पदार्थ जांच के दायरे में लिए जाएं। असुरक्षित तथा अमानक खाद्य पदार्थ बनाने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाए। बैठक में कलेक्टर सिंह ने ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली शासकीय और अशासकीय संस्थाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।

 

ये भी पढ़ें : पार्किंग पर विवाद, वायु सेना के रिटायर्ड अफसर ने गार्ड पर तानी रिवॉल्वर
ये भी पढ़ें : दोस्तों के साथ खाने का पार्सल लेने गया था युवक, रास्ते से ही ले गई मौत

8203 किलो खाद्य सामग्री जब्त

मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक वर्ष में अमानक तथा असुरक्षित 8203 किलो खाद्य सामग्री जब्त की गई। इसका मूल्य लगभग 11 लाख रुपए है। न्यायालयीन कार्रवाई के तहत 91 प्रकरण दर्ज कराए। इसमें से 61 प्रकरणों में निर्णय हुआ। इन प्रकरणों में 70 लाख रुपए का अर्थदंड किया गया।

 

ये भी पढ़ें : 24 घंटे में फिर भीगेंगे ये 32 शहर, 11-12 और 13 फरवरी को तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें : एक हफ्ते में ई-रिक्शा के नए रजिस्ट्रेशन बंद करने की तैयारी

Hindi News / Indore / डेयरियों में फैट जांचने लगेगी मशीन, मिलावटखोर दिखें तो इस नंबर पर करें कॉल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.