इंदौर पुलिस की टीम उसे वापस इंदौर ला रही है। मामले को लेकर डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक अरुणसिंह निवासी कालुआ तिलपुर बैंक लूटने के बाद झाबुआ टावर( ग्वालटोली ) पहुंचा और संजय ट्रैवल्स की बस से आगरा जा पहुंचा। यहां से भी बस द्वारा शाहरा ( मैनपुरी ) में रहने वाली बहन सुषमा चौहान के घर गया।
यह भी पढ़ें- Rain Alert : अगले 4 घंटों में शुरु होगी धमाकेदार बारिश, इन जिलों में गरज के साथ आंधी, बिजली गिरने की चेतावनी
गांव वालों से मिलते थे अपडेट
इस बीच आरोपी को इंटरनेट से पता चला कि पुलिस उसे तलाश रही है। अरुण सुषमा के घर से चाय पीकर खेत पर चला गया। गांव वालों ने उसको कॉल कर बता दिया कि सुषमा के घर भी पुलिस आ गई है। अरुण सिंह मोबाइल बंद कर फरार हो गया।शराब के नशे में धुत खेत में सोता मिला
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शाहरा, कालुआ, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, उभई, रुई और एटा में छापा मारा। आरोपी उत्तर प्रदेश के एटा जिले के ग्राम खिरिया में मामा बैजनाथ सिंह के बेटे राजेश के घर पर छिपा था। आरोपी ने यहां भी शराब पी और खेत में जाकर सो गया। पुलिस पहुंची तो नशे की हालत में धुत सोता मिला। पुलिस को कर रहा गुमराह तलाशी के दौरान अरुण सिंह के पास सिर्फ 45 हजार रुपए मिले। वो पुलिस को गुमराह कर रहा है। एसीपी कृष्णलाल चंदानी का कहना है कि आरोपी का जीजा बीमार है, उसका डायलिसिस होता है। इसलिए उसके इलाज के लिए भी रुपए की जरूरत पड़ रही थी।
यह भी पढ़ें- यहां धरने पर बैठ गए सभी छात्र, स्कूल का बहिष्कार करने की दे दी चेतावनी, वजह भी गंभीर है