कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के बाद महिला बाल विकास की टीम ने सुबह 8 बजे से कार्रवाई में जुटी और शहर के अलग-अलग इलाकों में भिक्षा वृत्ति कर रही महिलाओं के अलावा कुछ बुजुर्गों को भी पकड़ा। इसी दौरान महिला बाल विकास विभाग की टीम को राजवाड़ा के समीप शनि मंदिर के पास भिक्षा वृत्ति करते हुए एक महिला को पकड़ा। महिला के पास एक झोला था, जिसमें देखने पर उसमें गुड़ी मुड़ी किए नोटों का जखीरा भरा दिखा, जिसे देख टीम के सदस्य हैरान रह गए। टीम द्वारा जब झोले में भरी रकम को गिना गया तो वो 75 हजार से ज्यादा निकले।
यह भी पढ़ें- SDM की कार में जा घुसी बेलगाम दौड़ती THAR, रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना CCTV में कैद