बता दें कि, यह ट्रेन जुलाई में शुरु की जा सकती है। इस पर डीआरएम रजनीश कुमार का कहना है कि हम गेज चेंज करने पर पूरा फोकस कर रहे हैं। हेरिटेज ट्रेन के लिए रैक का मेंटनेंस करने के कहा जा रहा है। जैसे ही इसकी तैयारी पूरी हो जाएगी। इस ट्रेन को शुरु कर दिया जाएगा।
इस ट्रेन का किराया 20 रुपए और विस्टडोम का 265 रुपए किराया पिछले साल तक था। अब साल 2024 में कितना किराया होगा। ये तो ट्रेन के टाइम टेबल आने पर ही पता लगेगा। पातालपानी-कालाकुंड मीटरगेज ट्रेन पहाड़, झरने, सुरंग और नदी से होकर गुजरती है। बारिश के सीजन में इस ट्रेन के विस्टाडोम कोच से मनमोहक दृश्य देखते ही बनता है।
साल 2018 में शुरु हुई थी हेरिटेज ट्रेन
महू-कालाकुंड ट्रैक 140 साल पुराना है। इस ट्रेन की शुरुआत 25 दिसंबर 2018 में चलना शुरु हुई थी। इस ट्रेन को अच्छा रिस्पांस मिला था। साथ ही अच्छा रेवेन्यू भी जनरेट हो रहा था। इसी वजह से इस ट्रेन को हर साल चलाने के निर्णय लिया गया था। साल 2024 में भी हेरिटेज ट्रेन चलाने के लिए मेंटनेंस और पिट लाइन तैयार करने का काम पूरा हो चुका है। ट्रेन अब पातालपानी से कालाकुंड के बीच 10 किलोमीटर पर ही चलेगी। सूत्रों के मुताबिक इसकी शुरुआत जुलाई-अगस्त के बीच हो सकती है।