पर्यटन मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल ने कहा पर्यटन के क्षेत्र में हम ओंकार सर्किट तैयार करेंगे। जिसमें महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडल, मोहनखेड़ा और सिंगाजी को विकसित किया जाएगा। मांडू में आदिवासियों के घर पर्यटकों को रुकने की व्यवस्था की गई है, जिससे पर्यटक आदिवासी संस्कृति, खान-पान, परंपराओं के बारे में जान सकेंगे। मप्र में धार्मिक और ट्राइबल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने खंडवा जिले के ओंकारेश्वर के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा १५६ करोड़ रुपए की स्वीकृति दिए जाने का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल द्वारा आंगनवाडिय़ों के लिए की गई योजना नई पहल की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने नई पहल के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले टेबलेट का अनावरण किया। कार्यक्रम में पर्यटन बोर्ड सचिव फैज अहमद किदवई और संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।