पढ़ें ये खास खबर- कोरोना ब्लास्ट : एक ही दुकान के 20 कर्मचारी पॉजिटिव, संपर्क में आने वालों की बनी लंबी चेन, 194 नए केस 3 की मौत
शहर के अस्पतालों से सामने आ चुके हैं लापरवाही के ये मामले
आपको याद हो कि, पिछले दिनों अन्नपूर्णा क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत के बाद उनके शव को अस्पताल के तलघर में पटक दिया गया था, जहां शव को चूहों द्वारा कुतर लिया गया था। इससे पहले शहर के सबसे बड़े सरकारी एमवायएच में भी एक शव नौ दिन तक स्ट्रेचर पर पड़े-पड़े कंकाल बन गया था। अस्पतालों की इन लापरवाहियों को लेकर याचिकाकर्ता प्रकाश जैन ने एडवोकेट निमेश पाठक के माध्यम से हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने शासन से मामले में जवाब मांगा था। बुधवार को जवाब देने के बजाय सरकार और अस्पताल ने समय मांग लिया।
पढ़ें ये खास खबर- इस स्वदेशी तोप की कायल हुई भारतीय फौज, तेज बारिश, घना कोहरा या अंधेरी रात में भी 38 कि.मी है मारक क्षमता
याचिका में की गई ये मांग