इंदौर

VIDEO : ‘सोफिया’ के जवाब सुन याद आया ‘चिट्टी’, लोगों का चकराया सिर, बोले- ये सच में मशीन है या इंसान

एमरल्ड हाइट्स स्कूल में चल रही इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में आईं पहली मानव रोबोट सोफिया
इस रोबोट के पास है सऊदी अरब की नागरिकता, सवालों के बेबाकी से दिए जवाब

इंदौरOct 04, 2019 / 03:14 pm

हुसैन अली

VIDEO : ‘सोफिया’ के जवाब सुन याद आया ‘चिट्टी’, लोगों का चकराया सिर, बोले- ये सच में मशीन है या इंसान

इंदौर. शहर के एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशल स्कूल में पहली बार राउंड स्क्वेयर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयेाजन किया गया है। इसमें 55 देशों के करीब एक हजार विद्यार्थी आए हुए हैं। शुक्रवार को कॉन्फ्रेंस में दुनिया की पहली मानव रोबोट सोफिया भी आईं थी। कॉन्फ्रेंस में रोबोट सोफिया से सवालों के बेबाक जवाब सुनकर हर किसी का सिर चकरा गया। एक बार के लिए तो ये सोचने लगे कि वाकई में ये मशीन है या इंसान। गौरतलब है कि फिल्म रोबोट में भी रजनीकांत ऐसे ही एक ह्यूमेनाइड रोबोट का निर्माण करता है जो हुबहू इंसान की तरह दिखता है और सभी कार्य करता है।
हॉलीवुड अभिनेत्री आड्रे हेपबर्न की प्रतिकृति

धातू के टुकड़ों से बनी रोबोट सोफिया के पास अधिकारिक तौर पर सऊदी अरब की नागरिकता है। सोफिया पहली इंसानी मशीन है जिसे किसी देश की नागरिकता मिली है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस सोफिया को भारत बहुत पसंद है। कुछ साल पहले भारत आई सोफिया ने भारत को रंगीन, विविधताओं से पूर्ण और खूबसूरत देश बताया था। इस रोबोट को हांगकांग की कंपनी हैनसन रोबोटिक्स ने बनाया है और यह हॉलीवुड अभिनेत्री आड्रे हेपबर्न की प्रतिकृति है। इसकी सूरत और व्यवहार दूसरे रोबोट से एकदम अलग है।

Hindi News / Indore / VIDEO : ‘सोफिया’ के जवाब सुन याद आया ‘चिट्टी’, लोगों का चकराया सिर, बोले- ये सच में मशीन है या इंसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.