bell-icon-header
इंदौर

रीगल टॉकीज में भीषण आग : आग पर काबू पाने में जुटी कई दमकल, देखें वीडियो

छोटी ग्वालटोली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले रीगल चौराहे पर स्थित शहर के सबसे पुराने रीगल सिनेमा हॉल में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है।

इंदौरAug 07, 2023 / 08:44 pm

Faiz

रीगल टॉकीज में भीषण आग : आग पर काबू पाने में जुटी कई दमकल, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के छोटी ग्वालटोली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले रीगल चौराहे पर स्थित शहर के सबसे पुराने रीगल सिनेमा हॉल में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आगजनी की जानकारी दमकल विभाग को दी गई गई, लेकिन तबतक रीगल सिनेमा हॉल में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया बताया जा रहा है कि, रीगल सिनेमा हॉल में आग लगने की सूचना देने के करीब आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची थी, जिसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

बता दें कि, शहर के सबसे पुराने टाकीज माने जाने वाला रीगल सिनेमा हॉल पिछले कई सालों से बंद पड़ा है। इस टॉकीज को नए ब्रिज के निर्माण के चलते नगर निगम ने अधिग्रहित किया हुआ है। आग लगते ही दमकल विभाग की टीम के साथ साथ ग्वालटोली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भीषण आगजनी की वजह से इलाके में काफी धुआं फैल गया। फिलहाल, दमकल विभाग के 4 वाहन अबतक आग बुझाने का प्रयास कर चुके हैं। किसी बड़ी घटना की रोकथाम के चलते टॉकीज के आसपास का ट्रेफिक डायवर्ट किया गया है।

 

यह भी पढ़ें- बच्चे को दूध पिलाती मां को छेड़ना मनचले को पड़ी भारी, बदमाश का हुआ ये हाल, वीडियो वायरल


भीषण आग के कारण डायवर्ट किया गया ट्रैफिक

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n2aen

आग लगने की खबर के बाद यहां हाईकोर्ट पर ड्यूटी कर रहे वरिष्ठ आरक्षक रणजीत सिंह मौके पर पहुंच गए। अधिकारीयों ने यहां शास्त्री ब्रिज से पलासिया की तरफ जाने वाला ट्राफिक रोककर ग्वालटोली से मधुमिलन की तरफ ड्रायवर्ट कर दिया है। वहीं, कुछ ट्राफिक को एमटीएच कंपाउड की तरफ परिवर्तित किया गया है। टाकीज में आगजनी की घटना के चलते बड़ी संख्या में ट्राफिक रुक गया था, जिसके चलते मार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम भी हो गया है। फिलहाल, ट्रैफिक पुलिस मार्ग परिवर्तित कर ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने में जुटी हुई है।

 

यह भी पढ़ें- सिरफिरे की अजीब करतूत : सड़क किनारे खड़ी बाइक को किया आगे के हवाले, वारदात CCTV में कैद


दीवार तोड़कर बुझाई जा रही आग

दमकल विभाग के अधिकारीयों के अनुसार, अब तक आग को बुझाने के लिये चार गाड़िया मौके पर लगाई गई है। बताया जाता है कि आग अंदर की तरफ काफी फैल गई है। बिल्डिंग में ताले लगे होने से यहां बाहर की तरफ से ही दमकल दल के कर्मचारी काफी देर तक पानी डालते रहे। बाद में जेसीबी की सहायता इमारत की एक दीवार तोड़ी गई है। अधिकारियों का कहना है कि, जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

Hindi News / Indore / रीगल टॉकीज में भीषण आग : आग पर काबू पाने में जुटी कई दमकल, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.