scriptIndore congress Candidate: तो क्या इस वजह से इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने छोड़ी पार्टी, जानिए पूरी वजह | court increases section of attempt to murder against indore congress candidate akshay kanti bam MP Lok Sabha 2024 News | Patrika News
इंदौर

Indore congress Candidate: तो क्या इस वजह से इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने छोड़ी पार्टी, जानिए पूरी वजह

MP Loksabha 2024 News: 17 साल पुराने मामले में कांग्रेस प्रत्याशी पर कोर्ट ने बढ़ाई थी ‘हत्या के प्रयास’ की धारा

इंदौरApr 29, 2024 / 04:11 pm

Manish Gite

lok sabha election 2024
Akshay Kanti Bam news: सोमवार को सुबह से चले एक घटनाक्रम ने मध्यप्रदेश की राजनीति हिलाकर रख दी। इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए अक्षय कांति बम ने अचानक अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा की सदस्यता ले ली। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि सभी लोग एक के बाद मिल रही खबरों से हैरान हो गए। बताया जा रहा है कि 17 पुराने एक प्रकरण में अक्षय बम पर प्राण घातक हमले की धारा हाल ही में जोड़ी गई है। 10 मई को अक्षय कांति बम की कोर्ट में पेशी है। उन्हें व्यक्ति गत रूप से उपस्थित होने के लिए कोर्ट ने कहा है।
सोमवार को भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम पर तीन दिन पहले ही कोर्ट ने 17 साल पुराने एक मामले में हत्या के प्रयास के मामले की धारा जोड़ी है। अक्षय बम और इसी मामले में उनके पिता की पेशी 10 मई को है और उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं। अब तक इस प्रकरण में धारा 323, 506, 147, 148, 149 ही लगी हुई थी।

क्या है मामला

यह प्रकरण कनाडिया क्षेत्र की जमीन को लेकर है। यूनुस पटेल नाम के फरियादी के वकील मुकेश देवल ने मीडिया को बताया कि यह जमीन फरियादी की थी। अक्षय बम, कांति बम और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने वर्ष 2007 में इस जमीन का सौदा 50 लाख रुपए में करते हुए एक अनुबंध किया था। बाद में आरोपितों ने चेक देकर इस जमीन की रजिस्ट्री भी करवा ली, लेकिन चेक बाउंस हो गया। इन्होंने फरियादी को बगैर बताए जमीन का नामांतरण भी करा लिया। 4 अक्टूबर 2007 को फरियादी अपने खेत पर था तभी आरोपित कांतिलाल बम, अक्षय बम, अन्य सात-आठ लोगों के साथ पहुंचे। उनके हाथ में बंदूक भी थी। बम ने कहा कि ये यूनुस गुड्डू है। इसे गोली मार दो। इस पर एक अन्य ने गोली चला दी, जो फरियादी के कान के पास से गुजर गई। पुलिस ने इस मामले में मामूली धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया था। एडवोकेट देवल ने बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ने प्रकरण को अगली कार्रवाई के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष भेजा है। आरोपितों को 10 मई को उपस्थित होना है।

इंदौर में भी सूरत जैसा कांड

हाल ही में गुजरात में जो घटनाक्रम हुआ, वैसा ही नजारा इंदौर में भी देखने को मिल रहा है। इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव से नामांकन वापस ले लिया और भाजपा का दामन धाम लिया है। भाजपा के सीनियर नेता और मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी इसकी जानकारी दी है। कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय बम के साथ सेल्फी शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है। इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।

Home / Indore / Indore congress Candidate: तो क्या इस वजह से इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने छोड़ी पार्टी, जानिए पूरी वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो