मनीष पिता राजमल जैन के नमकीन के कारखाने में साफ-सफाई का बंदोबस्त भी नहीं मिला। विभाग ने जब दुकानदार से लाइसेंस मांगा तो वह भी नहीं मिल पाया। वहीं कुक्षी में की गई कार्रवाई में विभाग की टीम ने ५० डिब्बों में मिलावटी होने की स्थिति में नमूने लिए। इसमें करीब ७४८.८ किलो घी जब्त किया गया। इसको सील कर चार नमूने लिए गए। इसमें एक नमूने को राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया। जब्त किए गए घी की अनुमानित कीमत एक लाख ६४ हजार ७३६ रुपए है। कुक्षी शहर में खाद्य विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में शुद्ध घी के नाम पर नकली घी बेचते एक किराना व्यवसायी को पकड़ा। दरअसल, खाद्य विभाग की टीम त्योहारों के मद्देनजर मिलावटी सामान की बिक्री की जांच के लिए सैंपल लेने के लिए किराना दुकान पर पहुंचा था। इस कार्रवाई में बिना लेवल लगे हुए ५० डिब्बे अमानक स्तर का घी जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को यहां के थोक शगुन ट्रेडर्स की गायत्री सरोवर के सामने स्थित दुकान पर खाद्य एवं स्थानीय राजस्व विभाग के संयुक्त अमले ने छापा मार कार्रवाईकी। इस दौरान यहां से 50 नकली घी के डिब्बे जब्त किए हैं। कार्रवाई शुक्रवार 5 से 7 बजे तक चलती रही। शहर में हुई इस कार्रवाई से किराना कारोबारियों में खलबली मची हुई है। कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग से संजय मिश्रा, अपर कलेक्टर हरेंद्र नारायण एव नायब तहसीलदार कुक्षी कमल बड़ोनिया मौजूद थे।
धार व कु क्षी में कार्रवाई करते हुए नमकीन व घी के नमूने लिए गए हैं। इनको जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जहां से रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
-संजय मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, धार