bell-icon-header
इंदौर

शराब ठेकेदार की चालाकी, 7 हजार की एफडी को बना दिया 70 लाख की

फर्जी एफडी घोटाले में अब सहायक आयुक्त निलंबित

इंदौरAug 27, 2022 / 07:31 pm

प्रमोद मिश्रा

शराब ठेकेदार की चालाकी, 7 हजार की एफडी को बना दिया 70 लाख की

इंदौर. आबकारी विभाग में हुए फर्जी एफडी घोटाले में शाखा प्रभारी के बाद लापरवाही बरतने पर सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी को शासन ने निलंबित कर दिया है। ठेकेदार फर्म ने 7 हजार की एफडी को फर्जी तरीके से 70 लाख की बताकर पेश कर दी थी। ऐसे ही 4 करोड़ 70 लाख की एफडी में भी किया था लेकिन दो महीने तक अधिकारियों ने ध्यान ही नहीं दिया।
वाणिज्यिककर विभाग के उप सचिव कैलाश वानखेड़े ने अनियमितता पाए जाने पर राजनारायण सोनी को निलंबित करने का आदेश जारी कर संभागीय उडऩदस्ता कार्यालय में अटैच कर दिया। 3 अगस्त को विभाग की शिकायत पर ठेकेदार मोहन कुमार व अनिल सिन्हा निवासी बेंगलुरु के खिलाफ धोखाधड़ी दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि बैंक ग्यारंटी के रूप में जो 70 लाख की एफडी प्रस्तुत की गई वह वास्तव में 70 हजार की थी। इसी तरह खाते में 47100 रुपए होने के बाद भी फर्जी तरीके से 4 करोड़ 70 लाख की डीडी सहायक आयुक्त कार्यालय में भेज दी। जून 2022 में इसका खुलासा हो गया था। प्राथमिक जांच के बाद शाखा प्रभारी एडीओ राजीव उपाध्याय को निलंबित किया गया। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर से जांच कराई जिसमें सहायक आयुक्त राजनारायण सोनी की लापरवाही सामने आई। इस आधार पर कार्रवाई कर दी गई।

आबकारी विभाग में यह नया घोटाला नहींं है। इसके पहले भी करीब 42 करोड़ का घोटाला 2017 में सामने आया था जिसमें तत्कालीन सहायक आयुक्त संजीव दुबे के साथ ही 8 अधिकारियों को सस्पैंड किया गया था। इस केस में शासन को करीब 20 करोड़ का घोटाला हुआ लेकिन जांच अब तक पूरी नहीं हो पाई हैै। अधिकारियों की भूमिका तय होने पर आगे कार्रवाई होगी।

Hindi News / Indore / शराब ठेकेदार की चालाकी, 7 हजार की एफडी को बना दिया 70 लाख की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.