bell-icon-header
इंदौर

Child Drink Acid : बोतल में रखा था एसिड, पानी समझकर पी गया 6 साल का मासूम, जानिए आगे क्या हुआ

Indore News : एमपी के इंदौर में एसिड पीने से 6 साल के मासूम की मौत हो गई है। बता दें कि, उसने पानी की जगह गलती से एसिड पी लिया था।

इंदौरMay 14, 2024 / 05:26 pm

Himanshu Singh

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक 6 साल के मासूम की एसिड पीने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम ने आठ दिन पहले पानी जगह एसिड पी लिया था। जब तबियत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। सोमवार को बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

रात उठकर पानी की जगह पिया एसिड


पिता का कहना है कि उनकी पत्नी रचना ने दाल बाटी बनाई थी। रात को 12 बजे माखन बिस्तर पर अपने पिता के साथ सो रहा था। इसी दौरान उसे प्यास लगी तो पिता ने पानी दे दिया। फिर वह वापस सो गया। इसके बाद फिर प्यास लगी तो करीब डेढ़ बजे उसने फिर से पानी मांगा। मां ने पानी पिलाकर सुला दिया। रात तीन बजे फिर उसे अचानक प्यास लगी उसने कूलर के पास रखी एसिड की बोतल को पानी समझकर पी लिया। कुछ देर सोने के बाद अचानक उसके गले में जलन हुई तो उसने मां उठाकर कहा कि उसे उल्टी आ रही है। मां उल्टी कराने बाथरूम ले गई तो उसमें से एसिड की बदबू आई। जिसके बाद पति को उठाया। जब बच्चे से पूछा तो उसने एसिड वाली बोतल को इशारा करके बताया। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया।

फेरी वाले से खरीदी थी एसिड की बोतल


पिता कैलाश ने बताया कि घर की साफ-सफाई के लिए दोपहर में उसने फेरी वाले से सर्फ और एसिड की बोतल खरीदी थी। इसके बाद उसे कूलर के पास रख दिया था। जिसको बेटे ने गलती से पी लिया और उसकी जान चली गई। कैलाश विदिशा के रहने वाले हैं। वह शहर के बाणगंगा स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। मां भी नौकरी करती हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / Child Drink Acid : बोतल में रखा था एसिड, पानी समझकर पी गया 6 साल का मासूम, जानिए आगे क्या हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.