bell-icon-header
इंदौर

महिला प्रोफेसर को जाल में फांसा और ठग लिए पूरे 36 लाख रुपए

महिला प्रोफेसर को दिया झांसा

इंदौरNov 01, 2021 / 11:08 am

deepak deewan

इंदौर. अब तक ऑनलाइन ठग ओटीपी हासिल कर बैंक अकाउंट से राशि निकाल लेते थे, लेकिन अब ये और भी हाईटेक हो गए हैं। एक महिला प्रोफेसर के साथ हाईटेक तरीके से ठगी का मामला प्रकाश में आया है. ठगों ने खाते में सेंध का नया तरीका आजमाया और एक ही ओटीपी से चार बार में 36 लाख रुपए निकाल लिए.

सरकारी कॉलेज की प्रोफेसर के साथ ठगी की यह घटना हुई. प्रोफेसर को केवायसी अपडेट करने का झांसा देकर बदमाशों ने पहले उनसे मोबाइल पर आया ओटीपी हासिल किया। इसके जरिए उनके खाते से करीब 12 लाख ट्रांसफर कर लिए और फिर एफडी से ओडी लिमिट हासिल कर 24 लाख रुपए और उड़ा लिए।

एक ओटीपी, चार बार इस्तेमाल
महिला प्रोफेसर द्वारा बताए ओटीपी का चार बार इस्तेमाल किया गया। बैंक और एप्लीकेशन की कार्यप्रणाली की जानकारी लेकर तकनीकी कमी का फायदा उठाकर धोखाधड़ी की गई। पुलिस व एक्सपर्ट ने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी स्थिति में ओटीपी साझा न करें। बड़ा नुकसान हो सकता है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
1. बदमाशों ने केवायसी अपडेट करने का झांसा देकर ओटीपी लिया। ओटीपी से अकाउंट से 12 लाख रुपए अन्य खातों में ट्रांसफर किए।
2. ओटीपी से महिला के अकाउंट की ऑनलाइन बैंकिंग एक्विट की।
3. राष्ट्रीयकृत बैंक एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर इस्तेमाल किया।
4. महिला प्रोफेसर की चार एफडी भी अकाउंट से जुड़ी हुई थी। जिसका इस्तेमाल कर ओटीपी से ओडी लिमिट हासिल कर लाखों रुपए निकाल लिए।

Must Read- अस्पताल में भर्ती पुत्र का दर्द नहीं देख सके पिता, कुएं में कूदकर दे दी जान

पुलिस के अनुसार बदमाशों ने महिला प्रोफेसर की 4 एफडी पर ओडी लिमिट हासिल कर करीब 24 लाख रुपए निकाल लिए। इस प्रकार प्रोफेसर से कुल 36 लाख की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस अब इस मामले की तेजी से जांच कर रही है.

Hindi News / Indore / महिला प्रोफेसर को जाल में फांसा और ठग लिए पूरे 36 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.