bell-icon-header
इंदौर

इंदौर से कल शुरु होने जा रही हैं 2 डेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन , फिर शुरु होने जा रहा है अनारक्षित ट्रेनों का संचालन

रेल यात्रियों के लिये जरूरी खबर : इंदौर स्टेशन से 2 डेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन कल से शुरू होने जा रही है।

इंदौरAug 08, 2021 / 07:06 pm

Faiz

इंदौर से कल शुरु होने जा रही हैं 2 डेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन , फिर शुरु होने जा रहा है अनारक्षित ट्रेनों का संचालन

इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में कोरोना की रफ्तार थमने पर रेलवे द्वारा भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरु करता जा रहा है। इसी कड़ में अब 9 अगस्त से महू-इंदौर-रतलाम के बीच दो डेमू और इंदौर-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। पैसेंजर, डेमू ट्रेन का संचालन अप्रैल से बंद होने से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

 

पढ़ें ये खास खबर- MP में कॉलेज छात्रों को एक और मौका : जून-जुलाई में परीक्षा न दे पाने वाले छात्र ओपन बुक पैटर्न से फिर दे सकेंगे एग्जाम


इंदौर-रतलाम रेलमंडल से 16 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरु

बता दें कि, ये ट्रेनें अनारक्षित रूप में चलाई जाएंगी। कोरोना की दूसरी लहर के बाद रेलवे पहली बार इन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर रहा है। ये ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। क्योंकि, मौजूदा समय में एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने के लिये यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा है। अभी इंदौर सहित रतलाम रेल मंडल से 16 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पुन: शुरू किया जा रहा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- हरियाली अमावस्या पर आस्था का जनसैलाब : महाकाल के दर्शन और शिप्रा में स्थान के लिये उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़, कोरोना नियम टूटे


शुरु की जा रही हैं ये ट्रेनें

-09506 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर ट्रेन

इसके साथ ही, रेलवे रतलाम भीलवाड़ा, उज्जैन, नागदा, रतलाम-नागदा-बीना-नागदा के बीच भी पैसेंजर, स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करेगा।

बारिश से रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्टान – देखें Video

Hindi News / Indore / इंदौर से कल शुरु होने जा रही हैं 2 डेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन , फिर शुरु होने जा रहा है अनारक्षित ट्रेनों का संचालन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.