bell-icon-header
हुबली

लोकसभा चुनाव में किया था गठबंधन, अब पंचायत चुनाव में भी रखेंगे जारी

भाजपा-जद-एस गठबंधन

हुबलीJun 13, 2024 / 07:53 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

election

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने कहा कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों के दौरान कर्नाटक में गठबंधन का वोट शेयर 51 फीसदी था, जबकि सरकार द्वारा लोगों को दी गई पांच गारंटियों के बावजूद कांग्रेस केवल 44 फीसदी ही हासिल कर सकी। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत एवं तालुक पंचायत चुनावों में भाजपा-जद-एस गठबंधन जारी रहेगा। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा-जद-एस गठबंधन 143 विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रहा था। इसलिए, कांग्रेस के लोग अब हमारे गठबंधन को लेकर डरे हुए हैं। उन्होंने कहा, भाजपा उत्तर प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में भाजपा की विफलता पर आत्मचिंतन करेगी और अगले चुनाव जीतने के लिए रणनीति तैयार करेगी। महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम में कथित 187 करोड़ रुपए के घोटाले के बारे में अशोक ने कहा, मंत्री नागेंद्र, जिनके पास केवल 20 फीसदी हिस्सा था, को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। हालांकि, हम सीएम सिद्धरामय्या और उस कंपनी के इस्तीफे की मांग करेंगे, जिसके पास इसमें 80 फीसदी हिस्सा था।

Hindi News / Hubli / लोकसभा चुनाव में किया था गठबंधन, अब पंचायत चुनाव में भी रखेंगे जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.