bell-icon-header
हुबली

पर्याप्त संख्या में कर्मचारी नहीं होने से हजारों आवेदन लंबित

राजस्व विभाग को मातृ विभाग कहा जाता है। इस विभाग के लिए जिले में कर्मचारियों की कमी की समस्या सता रही है। पांच तहसीलदारों समेत 221 पद रिक्त हैं। ग्रुप ए तहसीलदारों के नौ पद हैं और सभी भरे गए हैं। ग्रुप बी में 10 तहसीलदार पद हैं, जिनमें पांच पद खाली हैं। इसके अलावा निर्वाचन तहसीलदार का पद भी रिक्त है। मूडिगेरे, श्रृंगेरी, कोप्पा, तरिकेरे और अज्जमपुर तालुक कार्यालयों में ग्रुप बी तहसीलदार के पद खाली हैं।

हुबलीDec 19, 2023 / 09:45 pm

Zakir Pattankudi

पर्याप्त संख्या में कर्मचारी नहीं होने से हजारों आवेदन लंबित

राजस्व विभाग में 211 पद रिक्त: प्रतिनियुक्ति पर कार्य करने की मजबूरी
निर्वाचन तहसीलदार समेत पांच तहसीलदारों के पद रिक्त
चिक्कमगलूरु. राजस्व विभाग को मातृ विभाग कहा जाता है। इस विभाग के लिए जिले में कर्मचारियों की कमी की समस्या सता रही है। पांच तहसीलदारों समेत 221 पद रिक्त हैं। ग्रुप ए तहसीलदारों के नौ पद हैं और सभी भरे गए हैं। ग्रुप बी में 10 तहसीलदार पद हैं, जिनमें पांच पद खाली हैं। इसके अलावा निर्वाचन तहसीलदार का पद भी रिक्त है। मूडिगेरे, श्रृंगेरी, कोप्पा, तरिकेरे और अज्जमपुर तालुक कार्यालयों में ग्रुप बी तहसीलदार के पद खाली हैं।
बड़ी संख्या में ग्राम लेखाकारों के पद रिक्त

गांव और (राजस्व केंद्र) होबली स्तर पर काम करने के लिए जरूरी ग्राम लेखाकारों के बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं। ग्राम लेखाकारों के स्वीकृत 291 पदों में से 41 पद रिक्त हैं। कार्यालयों में फाइल निपटान के लिए मुख्य रूप से आवश्यक प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी सहायक पदों की स्थिति भी इससे कोई परे नहीं है।
अनिस्तारित बगैर हुकुम आवेदन

कोप्पा तालुक में भूमि आवंटन के लिए फॉर्म 50 में किसानों की ओर से सौंपे गए पर्याप्त आवेदन भूमि आवंटन समिति (अक्रम-सक्रम) के समक्ष नहीं आए हैं।

कृषि भूमि को नियमित करने का अवसर मिला तो लापरवाही के कारण अब कई लोगों को भूमि धारा 4 सोपिनबेट्टा परिभवित (डीम्ड) आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 76 स्वीकृत पदों में से 34 पद रिक्त हैं। कर्मचारियों की कमी के कारण कई कार्य पिछड़े हैं। ऐसा भी मामला सामने आया है जहां भूमि आवंटन के लिए किसानों की ओर से जमा की गई आवेदन फाइलें तालुक कार्यालय से ही गायब हो गई हैं।
प्रपत्र 53 में 1971 तथा प्रपत्र 57 में 9469 आवेदन निस्तारण के लिए लंबित हैं। प्रथम श्रेणी सहायक 7 में से 2, द्वितीय श्रेणी सहायक 13 में से 9, ग्राम प्रशासक 31 में से 11 पद रिक्त हैं।
14 हजार आवेदन निस्तारण के इंतजार में : तरिकेरे तालुक कार्यालय में 75 पदों में से 58 पद भरे हुए हैं और 17 पद रिक्त हैं। तालुक में बगर हुकुम आवेदन फॉर्म 53 में 139 आवेदन शेष हैं। फॉर्म 57 में 17,170 आवेदन जमा हो चुके हैं और 14,000 आवेदन अभी भी लंबित हैं।
बार हुकुम के किसान ऋषिपुर, त्यागदबागी, सुण्णदहल्ली, नंदी मस्कल, मरडी, सिद्धरहल्ली, केंचापुर, सांतवेरी में वन क्षेत्र के अंतर्गत खेती कर रहे हैं और राजस्व विभाग किसानों की भूमि की पहचान नहीं कर पा रहा है।
अधिकांश आउटसोर्स कर्मचारी

स्वीकृत प्रथम श्रेणी सहायक के 76 पदों में से 14 पद रिक्त हैं, जबकि द्वितीय श्रेणी सहायक के 105 स्वीकृत पदों में से 40 पद रिक्त हैं। डी श्रेणी कर्मचारियों के 64 पद हैं, तो इनमें 40 पद खाली हैं। भर्ति हुए पदों में अधिकांश आउटसोर्स कर्मचारी हैं। चिक्कमगलूरु और तरिकेरे उप-विभागीय अधिकारी कार्यालयों में प्रत्येक में 15 स्वीकृत पद हैं, प्रत्येक में 8 पद भरे हुए हैं जबकि 7 पद रिक्त हैं।
आवेदनों के निस्तारण में देरी

कडूर तालुक में राजस्व विभाग के 135 स्वीकृत पदों में से केवल 108 पदों पर कार्य किया जा रहा है। 27 पद रिक्त हैं। पांच ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर विभिन्न तालुकों में काम कर रहे हैं। ग्राम सहायक के 64 पदों में से केवल 56 ही भरे हुए हैं। कुछ पद रिक्त होने के कारण आवेदनों के निस्तारण में देरी हो रही है। जिन लोगों ने बगर हुकुम के लिए आवेदन किया है उन्हें आवेदन की स्थिति जानने में कठिनाई हो रही है। कार्यालय में स्थित एक ही कर्मचारी दस्तावेजों ढूंढकर देने के लिए संघर्ष कर रहा है। पिहणी (भू दस्तावेज) और अन्य रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों की कमी के कारण समय की भी बर्बादी हो रही है।
केवल एक सर्वेक्षक

नरसिम्हराजपुर तालुक कार्यालय में छह सर्वेक्षक पदों में से 5 रिक्त हैं और केवल एक सर्वेक्षक कार्यरत है। द्वितीय श्रेणी सहायकों के पद खाली होने पर भी मौजूदा कर्मचारी ही कई विभागों में काम कर रहे हैं।
प्रपत्र 50 में 6339 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 5046 आवेदन निरस्त कर 1293 लोगों को अधिकार पत्र (पट्टा) जारी किए गए हैं। प्रपत्र 53 में 4629 आवेदन प्राप्त हुए तथा 3199 आवेदनों का निस्तारण किया गया। 1421 फाइलें लंबित हैं। प्रपत्र 57 में 9596 आवेदन प्राप्त हुए हैं। फाइल निर्माण के लिए 8593 आवेदन लंबित हैं। धारा 94सीसी (शहरी) के तहत 443 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 390 आवेदन खारिज किए गए हैं। 53 आवेदन लंबित हैं। 94सी (ग्रामीण) के तहत 11432 आवेदन प्राप्त हुए, 1367 स्वीकृत किए तथा 8465 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। 1600 आवेदन लंबित हैं। तालुक कार्यालय में स्वीकृत 52 पदों में से 15 पद खाली हैं और इससे फाइलों का निपटान भी नहीं हो रहा है।
रिक्त पदों की जानकारी
पद — स्वीकृत पद — भर्ती — रिक्त
तहसीलदार ग्रुप बी — 10 — 5 — 5
प्रथम श्रेणी सहायक — 76 — 62 — 14
राजस्व निरीक्षक — 37 — 32 — 5
द्वितीय श्रेणी सहायक — 105 — 65 — 40
ग्राम प्रशासनिक अधिकारी — 291 — 205 — 41
डी श्रेणी कर्मचारी — 64 — 24 — 40
कुल — 751 — 540 — 211
……
रिक्त पदों का विवरण
तालुक — स्वीकृत पद — भर्ती — रिक्त
चिक्कमगलूरु — 112 — 98 — 24
मूडिगेरे — 88 — 58 — 30
श्रृंगेरी — 46 — 33 — 13
कोप्पा — 76 — 42 — 34
तरिकेरे — 75 — 58 — 17
कडूर — 137 — 110 — 27
एन.आर.पुर — 52 — 37 — 15
अ’जमपुर — 48 — 38 — 10
कलस — 18 — 9 — 9

Hindi News / Hubli / पर्याप्त संख्या में कर्मचारी नहीं होने से हजारों आवेदन लंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.