पति के साथ मिलकर ऐसी करतूत करने वाली इस महिला को वीडियोज में शार्क, किंग कोबरा, विशालकाय छिपकली, फिशिंग कैट और मेंढक जैसे प्राणियों को खाते हुए साफ देखा जा सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महिला ने सांप, मेंढक, जंगली पक्षी और कई समुद्री जीव कैंप में पकाकर खाए और बकायदा इनके वीडियो भी अपलोड किए। जिन जानवरों को इन्होंने मारा उनमें संरक्षित बिल्ली की प्रजाति फिशिंग कैट, किंग कोबरा और हेरॉन पक्षी भी थे पकाकर खा डाले थे। मामले के तूल पकड़ने पर कंबोडिया के पर्यावरण मंत्रालय ने इस कपल की धरपकड़ के आदेश दिए थे लेकिन अगले ही दिन इस कपल ने खुद लोगों के सामने आकर माफी मांगी। उन्होंने माना कि पैसा कमाने के लिए उन्होंने कई जानवरों को पकाया था। उन्होंने क्षेत्र के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए भी माफी मांगी। इस कपल का दावा है कि उन्होंने इन जानवरों को स्थानीय बाज़ार से खरीदा था। अब कंबोडिया सरकार ने कहा है कि जांच की जा रही है, और रिपोर्ट आने पर तय किया जाएगा कि इन्हें कितनी सजा मिलेगी। गौरतलब है कि लिन का परिवार अभी तक इस वीडियो पर गूगल के विज्ञापनों की मौजूदगी के चलते 500 डॉलर्स की कमाई कर चुका है।