कोर्ट में आवेदन करने वाले माता-पिता ने अपने बालिग बच्चे से शादी करने को व्यक्तिगत स्वायत्तता का मामला बताया है। यही नहीं यह दंपति चाहता है कि इसके लिए अमरीका में बाकायदा कानून भी बने, जिससे भविष्य में इस ‘कुप्रथा’ पर कोई रुकावट नहीं आए।
स्वेज नहर में अटके Ever Given जहाज को मिस्र ने किया जब्त, छोडऩे के लिए रखी अनोखी शर्त
आवेदन में कोर्ट को बताई शादी की वजहअमरीकी मीडिया के मुताबिक, इस दंपति ने अपने आवेदन को कोर्ट में समझाते हुए बताया कि विवाह के स्थायी बंधन के जरिए दो व्यक्ति चाहे उनके बीच कोई भी रिश्ता हो, वे भाव, अंतरंगता और आध्यात्मिकता के सर्वोच्च शिखर को हासिल कर लेते हैं। अपनी इस व्यक्तिगत स्वायत्तता की वजह बताते हुए इस दंपति ने कहा कि यह आवेद न समाज के एक बड़े हिस्से के लिए नैतिक, सामाजिक और जैविक स्वरूप के खिलाफ है।
गुम हो गया है दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश, जानिए खोजने वाले को मालकिन क्या दे रही इनाम
कोर्ट को बताया कि होने वाले पति-पत्नी बालिग हैंकोर्ट को दिए आवेदन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि होने वाले पति-पत्नी बालिग हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साझा किया है कि आपस में उनका रिश्ता माता-पिता और बच्चे का है। न्यूयार्क के मैनहट्टन शहर में रहने वाले इस दंपति और इनके वैवाहिक कानूनी अटॉर्नी एरिक रुबेल ने बताया कि ऐसा कभी भी संभव नहीं हो सकता है।