लेकिन आज हम आपको जिस केले के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत सुनकर आपको पैरों तले की जमीं खिसक सकती है। यहीं वजह है कि इस केले की कीमत के बारे में जिसने सुना वो हैरत में पड़ गया। अमेरिका के मियामी बीच पर आर्ट बेसल में टेप लगा एक केला 85.81 लाख रुपए में बिका।
इसके बाद से ही सोशल मीडिया इसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस कलाकृति को मिआमी बीच के आर्ट बेस्ल में बेचा गया है। इटली के जानेमाने कलाकार मौरिज़िओ कैटेलन (Maurizio Cattelan) ने इसे “कॉमेडियन” नाम दिया है। इस कलाकृति में इस्तेमाल किए गए केले को मियामी के एक ग्रोसरी स्टोर से खरीदा गया था।
जिसके साथ ही इसमें डक्ट टेप के एक टुकड़े को भी लगाया गया। इस पर इसकी विश्वसनीयता का एक सर्टिफिकेट भी है। हालांकि इसमें इस बात का कोई जिक्र नहीं किया गया कि इस कलाकृति में यूज किया गया केला कितने दिन बाद सड़ने लगेगा।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट में कहा गया है “ये कलाकृति इस तरफ इशारा करती है कि हम किसी चीज का मूल्य किस तरह से आंकते हैं। हम कैसे किन चीजों को कीमती समझते हैं। इस पोस्ट में यह भी बताया गया है कि कलाकार कैटेलन एक केले के आकार का स्कल्पचर बनाना चाहते थे।
कैटेलन केले से संबंधित बहुत कलाकृतियां बना चुके हैं। लेकिन पहली दफा उन्होंने बीते 15 सालों में किसी आर्ट फेयर के लिए इस तरह की खास कलाकृति बनाई है। इससे पहले कैटेलन चर्चा में तब आए थे जब उनके द्वारा बनाया गया सोने का टॉयलेट एक प्रदर्शनी से चोरी हो गया था।