scriptIndependence day 2020: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने प्रियजनों को भेजें ये फेमस शायरी | Independence day 2020: Happy Independence Day Shayari, 15 August Wishe | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Independence day 2020: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने प्रियजनों को भेजें ये फेमस शायरी

Independence day 2020: देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) के मौके पर आप अपने चाहने वालों तो फोन के जरिए बधाई दे सकते हैं। आजादी के जश्न के नाम की ये शायरी (Happy Independence Day Shayari) आपको और आप जिनको भेजेंगे, वो खुश हो जाएंगे।
 

Aug 14, 2020 / 06:00 am

Vivhav Shukla

independence_day_wishes.jpg

Independence Day wishes

नई दिल्ली। देशभर में 15 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस बार पहले जैसी रंगत देखने को नहीं मिलेगी लेकिन देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) के मौके पर आप अपने चाहने वालों तो फोन के जरिए बधाई दे सकते हैं। आजादी के जश्न के नाम की ये शायरी (Happy Independence Day Shayari) आपको और आप जिनको भेजेंगे, वो खुश हो जाएंगे।

भेजे ये शानदार शायरी.. (Happy Independence Day Shayari)


1- कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूम में जलकर देख लेना,

कैसे होती है हिफ़ाज़त मुल्‍क़ की,

कभी सरहद पर जा कर देख लेना !!

happy independence day 2020


2- आज़ादी की कभी शाम न होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,

बची है लहू की एक बूंद भी रगों में,

तब तक भारत माता का आंचल नीलाम न होने देंगे

happy independence day 2020


3- जब आंखें खुले तो धरती हिन्‍दुस्‍तान की हो,

जब आंख बंद हो तो यादें हिन्‍दुस्‍तान की हो,

हम मर भी जाएं तो कोई ग़म नहीं,

लेकिन मरते वक्‍त मिट्टी हिन्‍दुस्‍तान की हो

happy independence day 2020


4- एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…

किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,

मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं,

मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत मां,

मैं अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं !!

जय हिन्द, वन्देमातरम्

happy independence day 2020


5- मैं मुस्लिम हूं, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान;

ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान;

अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान…

एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान

happy independence day 2020


6- वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,

तोड़ता है दीवार नफरत की,

मेरी ख़ुशनसीबी, मिली ज़‍िंदगी इस चमन में,

भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में !!

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

happy independence day 2020


7- मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं,

यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूं

happy independence day 2020


8- धर्म न हिन्दू का है न ही मुस्लिम का,

धर्म तो बस इंसानियत का है,

ये भूख से बिलखते बच्चो से पूछो,

सच क्या है? झूठ क्या है?

किसी मंदिर या मस्जिद से नहीं

बेगुनाह बच्चे की मौत पर किसी मां से पूछो,

देश का सपूत बनना है तो कर्तव्य को जानो,

अधिकार की बात न करों देश के लिए जीवन न्यौछारो

happy independence day 2020

 

Hindi News / Hot On Web / Independence day 2020: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने प्रियजनों को भेजें ये फेमस शायरी

ट्रेंडिंग वीडियो